ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘जो न बोले जय श्री राम...’ धमकी वाला वीडियो बेरोकटोक हो रहा वायरल

खुलेआम इस तरह के धमकाने वाले वीडियो को आखिर सोशल मीडिया क्यों नहीं हटा रहे और कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के बीच एक वीडियो क्लिप ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब पर वायरल हो रही है. इस क्लिप में सिंगर गाना गा रहा है, जिसके बोल हैं- जो न बोले जय श्री राम, भेज दो उसको कब्रिस्तान. इस विवादित गाने को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने विरोध दर्ज किया है.

सरकार और पुलिस से सिंगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कई यूजर्स का कहना है कि खुलेआम इस तरह के धमकाने वाले वीडियो को आखिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क्यों नहीं हटा रहे और कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वकील तहसीन पूनावाला ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए ये वीडियो बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली पुलिस, मैं आपसे वीडियो के मेकर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 153(ए) और 295(ए) के तहत केस दर्ज करने का निवेदन करता हूं. ये वीडियो भारत के नागरिकों के खिलाफ मॉब हिंसा को बढ़ावा देता है.
तहसीन पूनावाला, वकील

तहसीन पूनावाला ने ट्वीट में ये भी लिखा कि अगर दिल्ली पुलिस मेकर्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, तो वो प्रधानमंत्री मोदी के घर के बाहर इसे चलाएंगे.

पॉलिटिकल एक्टिविस्ट सुधींद्र कुलकर्णी ने भी वीडियो पर आपत्ति दर्ज करते हुए लिखा कि एक हिंदू और राम भक्त के तौर पर वो ये वीडियो देखकर शॉक्ड हैं.

उन्होंने लिखा अगर मोदी सरकार इन देश-विरोधी लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, तो ये भारतीय संविधान के खिलाफ होगा.

एएफपी न्यूज एजेंसी के ऊजैर हसन रिजवी ने लिखा, 'हाल ही में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को नजरअंदाज करते हुए भारत में इस्लामोफोबिक गाने बनाए जा रहे हैं.'

सोशल मीडिया यूजर्स ने यूट्यूब से इस विवादित गाने को हटाने की मांग की है. हालांकि ये वीडियो अभी भी प्लैटफॉर्म पर मौजूद है. गाने में सिंगर का नाम वरुण बहार बताया जा रहा है.

49 हस्तियों ने मॉब लिंचिंग को लेकर PM को लिखी चिट्ठी

इससे पहले बुधवार 24 जुलाई को कई जानी-मानी हस्तियों ने मॉब लिंचिंग को लेकर चिट्ठी लिखी है. पीएम को लेटर लिखने वालों में फिल्म मेकर अनुराग कश्यप, मणिरत्ननम, रामचंद्र गुहा जैसी 49 हस्तियां शामिल हैं. इन लोगों ने पीएम से मांग की है कि देश में बढ़ती इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जल्द से जल्द कड़े कदम उठाए जाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×