ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्भया के दोषी विनय ने जेल की दीवार पर मारा सिर 

3 मार्च को निर्भया के दोषियों को हो सकती है फांसी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी विनय शर्मा ने तिहाड़ जेल में अपना सिर दीवार पर मारा है. इस बारे में एक जेल अधिकारी ने बताया, ''साल 2012 के निर्भया गैंगरेप मामले के दोषियों में से एक विनय ने 16 फरवरी को अपने सेल की दीवार पर सिर मारकर खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की. उसे मामूली चोट आई है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली की एक अदालत ने हाल ही में निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड के चार दोषियों के लिए नया मुत्यु वारंट जारी किया और आदेश दिया कि चारों को 3 मार्च को फांसी पर लटका दिया जाए.

अदालत ने कहा कि फांसी को टालना पीड़िता के त्वरित न्याय के अधिकार को बाधित करना होगा. अदालत ने निर्देश दिया कि चारों दोषियों -मुकेश कुमार सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय कुमार शर्मा (26) और अक्षय कुमार (31) को 3 मार्च को सुबह छह बजे फांसी पर लटकाया जाए और तब तक लटकाए रखा जाए जब तक उनकी मौत न हो जाए. यह तीसरी बार है कि इन चारों के लिए अदालत से मृत्यु वारंट जारी किए गए हैं.

अदालत ने कहा कि मृत्यु के वारंट पहले ही सात जनवरी को जारी किये गए थे और उसके तामील को दो बार (पहली बार 17 जनवरी को और दूसरी बार 31 जनवरी को) टाल दिया गया.

सबसे पहले फांसी देने की तारीख 22 जनवरी तय की गई थी. लेकिन 17 जनवरी के अदालत के आदेश के बाद इसे टालकर एक फरवरी सुबह छह बजे किया गया था.

फिर 31 जनवरी को निचली अदालत ने अगले आदेश तक चारों दोषियों की फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी, क्योंकि उनके सारे कानूनी विकल्प खत्म नहीं हुए थे.

16 दिसंबर, 2012 को दक्षिण दिल्ली में एक चलती बस में 23 साल की एक फिजियोथेरेपी प्रशिक्षु (निर्भया) के साथ गैंगरेप किया गया था और उस पर नृशंस हमला किया गया था. बाद में निर्भया ने सिंगापुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

ये भी देखें: ‘निर्भया’ के ये 4 दोषी: कौन हैं, क्या करते थे?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×