ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा सैंपल्स की टेस्टिंग

तेजी से बढ़ रहे हैं अब कोरोना के केस

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से हर दिन 25 हजार के करीब केस सामने आ रहे हैं. देश में कंफर्म केसों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंचने वाली है. वहीं 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई है.

लगातार बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे, अभिषेक बच्चन का भी COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

स्नैपशॉट

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

9.68 लाख हुए कोरोना के कंफर्म केस

रोजाना आ रहे हैं 25 हजार के करीब केस

24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

10:24 PM , 16 Jul

महाराष्ट्र में 8,641 नए कोरोना मामले

महाराष्ट्र में 8,641 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. सक्रिय मामलों की संख्या 1,14,648 और मरने वालों की संख्या 11,194 हुई. अब तक कुल 1,58,140 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:09 PM , 16 Jul

देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा सैंपल्स की टेस्टिंग

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कुल 3,26,826 सैंपल्स का टेस्ट किया गा. अब तक कुल 1,27,39,490 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है जो भारत में प्रति मिलियन 9231.5 टेस्ट को दर्शाता है.

7:02 PM , 16 Jul

यूपी में पिछले 24 घंटों में 2083 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2083 नए COVID19 मामले रिपोर्ट और 932 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,720 हो गई है.

4:42 PM , 16 Jul

2020 के अंत या अगले साल की शुरुआत तक वैक्सीन आ जाएगी: AIIMS निदेशक

AIIMS निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि मामले बढ़ तो रहे हैं लेकिन हमारा रिक्वरी रेट अच्छा है, हमारी मृत्यु दर भी बहुत कम है. उन्होंने कहा कि भारत में वैक्सीन पर 4-5 कंपनियां काम कर रही हैं, ट्रायल भी शुरू हो गए हैं. इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक वैक्सीन आ जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 10 Jul 2020, 7:36 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×