ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 साल पहले भी कोरोमंडल एक्सप्रेस हुई थी हादसे का शिकार-16 लोगों ने गंवाई थी जान

Coromandel Express अब तक करीब 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार, 2 जून को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां कोलकाता के हावड़ा स्टेशन से तमिलनाडु के चेन्नई जाने वाली शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841 Shalimar-Chennai Coromandel Express), बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गई, जिसमें कोरोमंडल की 17 और बेंगलुरु-हावड़ा की तीन बोगी पटरी से उतरी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 साल पहले हुई घटना दिलाई याद

इस घटना ने 14 साल पहले ओडिशा हुई घटना की याद दिला दी, जिसमें 13 फरवरी 2009 को, कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. तब से आज, सिर्फ साल और तारीख बदली, ट्रेन, दिन और घटना जस की तस है.

100 की मौत, 500 से अधिक घायल

जानकारी के अनुसार, अब तक करीब 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है. क्विंट हिंदी से बात करते हुए डिप्टी कलेक्टर बालासोर साईकृष्णा जेना ने कहा कि 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हालांकि, मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.

2009 में क्या हुआ था?

13 फरवरी, 2009 को, ओडिशा के जाजपुर रोड के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें 16 यात्रियों की मौत हुई थी और लगभग 161 घायल हो गए थे. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, जब ट्रेन हावड़ा से चेन्नई के लिए तेज गति से जा रही थी, तब 16 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.

कब हुआ था हादसा?

हादसा शाम आठ बजे के करीब हुआ था. हादसे के बाद तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने मामले की जांच के आदेश दिए थे. जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पटरी बदलते समय ट्रेन पटरी से उतर गई थी. उस वक्त ट्रेन की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा से भी अधिक थी.

0

बालासोर में कब हुई घटना?

कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे शालीमार स्टेशन से चेन्नई के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन संतरागाछी स्टेशन से दोपहर 3.43 बजे, खड़गपुर से शाम 5 बजे और बालेश्वर स्टेशन से शाम 6.30 बजे रवाना हुई. शाम करीब 7:20 बजे बाहानगा स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

घायलों में से 50 लोगों को बालेश्वर मेडिकल कॉलेज और 132 लोगों को सोर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रेस्क्यू अभियान जारी

हादसे के बाद रेस्क्यू अभियान जारी है. एनडीआरएफ की तीन यूनिट, ODRAF की चार यूनिट और 60 एंबुलेंस को मौका पर भेजा गया है.

NDRF-SDRF की टीमें मौके पर हैं. 600-700 रेस्क्यू फोर्स वहां पर काम कर रही हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर चलेगा. हमारी प्राथमिकता घायलों को बचाना है और उनका इलाज कराना है.
प्रदीप जेना,मुख्य सचिव,ओडिशा

CM ने की समीक्षा बैठक

ओडिशा फायर सर्विसेज के डीजी सुधांशु सारंगी को कथित तौर पर बचाव कार्यों की निगरानी का प्रभार दिया गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विशेष राहत आयुक्त (SRC) नियंत्रण कक्ष में दुर्घटना की स्थिति और बचाव कार्यों की समीक्षा की.

हेल्पलाइन नंबर जारी

दक्षिण रेलवे ने कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में पूछताछ के लिए रेलमदद अस्थायी हेल्पलाइन नंबर (044- 2535 4771) जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी,राहुल गांधी ने घटना पर जताया दुखा

हादसे पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी, राहुल गांधी, अमित शाह, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दुख जताया है.

पीएम ने ट्वीट कर लिखा, "ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है."

मैंने स्थिति की समीक्षा की. मैं कल सुबह घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लूंगा.
नवीन पटनायक, मुख्यमंत्री, ओडिशा

रेल मंत्री ने मुआवजे का किया ऐलान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " मृत्यु के मामले में ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायलों के लिए ₹2 लाख और मामूली रूप से घायल व्यक्ति को ₹50,000 दिये जाएंगे.

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा के बालासोर दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×