ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस के UP में कुल 88 मामले ,नोएडा में सबसे ज्यादा 36 केस

गौतमबुद्ध नगर में 4 और मामले, अब तक 88 केस 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के कंफर्म केस की संख्या बढ़कर 88 हो गई है. इसमें से 14 लोग सही हो चुके हैं. सबसे ज्यादा 36 केस गौतमबुद्ध नगर जिले से आए हैं, पिछले 24 घंटे में यहां से 4 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 3 एक ही परिवार के हैं. इसके बाद मेरठ दूसरे नंबर पर है, जहां से 13 केस सामने आए हैं.

गौतमबुद्ध नगर में 4 और मामले, अब तक 88 केस 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश में रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में नोएडा , गाजियाबाद और मेरठ सबसे ज्यादा प्रभावित है. नोएडा में कल भी 5 नए मामले सामने आए थे जिसमे तीन नोएडा से और दो ग्रेटर नोएडा में. इनमें से एक मामला नोएडा सेक्टर 128 की जेपी विशटाउन सोसाइटी का है. कोरोना का मामला सामने आने के बाद अब पूरी सोसाइटी को सील करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वाथ्य विभाग से गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ जिले के लिए विशेष टीमें बनाने के निर्देश दिेए हैं.
0

पिछले 24 घंटो में 92 नए मामले

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री के सेक्रेटरी, लव अग्रवाल ने बताया कि, पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 92 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौते हुई हैं. भारत में COVID19 के कुल मामलों की संख्या 1071 और कोरोना से 29 मौते अब तक हो गई है.

अब तक 38,442 टेस्ट किए गए

कोरोनावायरस संक्रमण की जांच में तेजी लाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के सचिव आर. गंगा. केतकर ने बताया कि, अब तक 38,442 टेस्ट किए गए हैं, इसमें से 3,501 टेस्ट कल किए गए थे, इसका मतलब है कि हम अभी भी अपनी परीक्षण क्षमता के 30% से कम हैं. पिछले 3 दिनों में 1,334 परीक्षण निजी प्रयोगशालाओं में किए गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×