ADVERTISEMENTREMOVE AD

OYO वर्कर की 25% सैलरी कटेगी,Swiggy में 1000 लोगों की जॉब पर खतरा

OYO ने कई कर्मचारियों को सीमित लाभ के साथ 4 महीने की छुट्टी पर भेजने का भी फैसला किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना का असर अब बाजार के साथ-साथ नौकरियों पर भी दिखने लगा है. होटल से लेकर टूरिज्म और फूड इंडस्ट्री में भी जबरदस्त क्राइसिस नजर आ रहा है. ऐसे में होटल चेन कंपनी ओये रूम्स ने भारत में सभी कर्मचारियों की सैलरी में 25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. साथ ही कई कर्मचारियों को सीमित लाभ के साथ 4 महीने की छुट्टी पर भेजने का भी फैसला किया है.

वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी भी 1000 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oyo काटेगा सैलरी, संकट में कर्मचारी

बुधवार को सॉफ्टबैंक ग्रुप समर्थित OYO होटल्स एंड होम्स ने भारत में अपने कर्मचारियों को ई मेल के जरिए ये जानकारी दी है.

Oyo के सीईओ रोहित कपूर ने कर्मचारियों को ई-मेल में कहा,

‘कंपनी भारत में कर्मचारियों की सैलरी में 25 फीसदी की कटौती करेगी. सैलरी में कटौती का असर सालाना पांच लाख रुपये से कम कमाने वाले कर्मचारियों पर नहीं होगा. कंपनी अपने सभी कर्मचारियों को अप्रैल-जुलाई 2020 के पेरोल की अवधि की सैलरी में 25% की कटौती करेगा.

कई कर्मचारियों को 4 महीने के लिए छुट्टी पर भेजा

आगे कपूर ने कहा, “ओयो के कुछ कर्मचारियों को 4 मई से चार महीने के लिए मतलब अगस्त 2020 तक छुट्टी पर भेजा जाएगा. छुट्टी पर जाने वाले कर्मचारी को मेडिकल इंश्योरेंस और पैटर्नल इंश्योरेंस, स्कूल फीस रिम्बर्समेंट की सुविधा जारी रहेगी. कंपनी ने यह भी कहा है कि अगर कोई अप्रत्याशित मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति किसी कर्मचारी के साथ आती है, तो मेडिकल इंश्योरेंस के अलावा भी मदद की जाएगी.” बता दें कि 25 मार्च से शुरू हुआ लॉकडाउन 3 मई को खुल जाएगा.

Swiggy के कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज, 1000 लोगों की छंटनी!

कोरोना वायरस के चलते ऑनलाइन फूड सर्विस में की डिमांड में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इसी घाटे के देखते हुए स्विगी भी अपने करीब 1000 कर्मचारियों को निकाल सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने निजी ब्रांड की रसोई टीम के एक हिस्से को बंद करने के साथ-साथ अपने कुछ आउटलेट में सर्विस बंद करने की सोच रही है.

हालांकि स्विगी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि अभी कितने कर्मचारियों को निकाला जाएगा. लेकिन Swiggy ने माना है कि लॉकडाउन का असर रसोई कर्मचारियों पर पड़ेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×