महाराष्ट्र(Maharashtra) में कोरोना(Covid19) के बढ़ते मामलों में राज्य पुलिस फोर्स तेजी से संक्रमित हो रही है. फील्ड पर तैनात कांस्टेबल ही नहीं बल्कि कई बड़े अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिससे राज्य में कानून व्यवस्था पर आ रहा तनाव अब सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में करीब 370 पुलिसकर्मी कोरोना का शिकार हो चुके हैं. जिसमें 60 अधिकारी और 310 कांस्टेबल शामिल हैं. राज्य के आकड़ों पर एक नजर डालें तो कुल 504 अधिकारी और 1,678 कांस्टेबल संक्रमित हैं. पिछले कुछ दिनों मुंबई पुलिस में कुल 18 आईपीएस अधिकारी कोरोना संक्रिमत पाए गए थे. जिसमें 13 डीसीपी, 4 एडिशनल ऑफिसर और एक जॉइंट सीपी लेवल के अधिकारी हैं. इन सभी का फिलहाल इलाज शुरू है और कम लक्षणवाले पुलिसकर्मी क्वारंटाइन हैं.
कोरोना की शुरूआत से अब तक 48,611 संक्रमित
बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक राज्य में लगभग 48,611 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. जिसमें 6,204 बड़े अधिकारी और 42,407 कांस्टेबल शामिल थे. महाराष्ट्र पुलिस में मौजूदा समय में एक्टिव मामलों की संख्या 2,145 है. राज्य के पुलिस दल में तकरीबन संख्या 1.95 लाख फोर्स की है.
इसके अलावा महाराष्ट्र में अलग-अलग जिलों में पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में कोरोना का शिकार हो रहे हैं. राज्य में अब तक कोरोना से 265 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. इस मामले में मुंबई पुलिस सबसे ऊपर है, जहां अब तक 126 पुलिसकर्मी कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं.
ठाणे पुलिस में 37, नागपुर पुलिस में 25, पुणे में 20, अहमदनगर पुलिस में 17, गढ़चिरौली पुलिस में 16, नवी मुंबई पुलिस में 12 और नासिक पुलिस में 12 पुलिसकर्मियों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है.
पुलिस फोर्स पर कोरोना के बढ़ते कहर के बीच महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने 55 साल या उससे ज्यादा उम्र के पुलिसवालों को घर से काम यानी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है. कोरोना का नया ओमिक्रोन वैरिएंट तेजी से फैलने वाला और हाई रिस्क सीनियर सिटीजन्स के लिए खतरनाक माना जा रहा है.
इसीलिए पिछली दो लहरों में पुलिस फोर्स में बढ़े मृत्यु दर को रोकने के लिहाज से ये निर्णय लिया गया है. सहायक पुलिस महानिरीक्षक एम. रामकुमार ने इस संदर्भ में सभी क्षेत्रीय पुलिस आयुक्त और अधीक्षकों को आदेश जारी किए है. इसलिए अगले आदेश तक ज्यादा उम्र के पुलिसवालों को ऑन फील्ड ड्यूटी पर आने की जरूरत नहीं होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)