ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 मार्च से वैक्सीनेशन का दूसरा फेज- किसे मिलेगी, कितनी होगी कीमत?

क्या वैक्सीनेशन मुफ्त होगा?

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

1 मार्च से देश में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है. इस दिन से 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों और 45 साल के ऊपर के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.

इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है. 24 फरवरी को जावडेकर ने बताया कि 'दूसरे फेज में प्राइवेट सेंटर पर भी वैक्सीन दी जाएंगी.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फेज में किसे वैक्सीन दी जाएंगी? क्या ये मुफ्त लगाई जाएंगी? हर जरूरी सवाल का जवाब यहां जानिए.

दूसरे फेज में किसे दी जाएगी कोरोना वैक्सीन?

  • जिन हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को अभी तक वैक्सीन नहीं मिली है
  • 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग
  • 45 साल से ऊपर के लोग, जो किसी कोमोर्बिडिटी से जूझ रहे हैं

क्या वैक्सीनेशन मुफ्त होगा?

नहीं. सिर्फ सरकारी वैक्सीन सेंटर पर मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएंगी. जो प्राइवेट सेंटर में वैक्सीन लगवाना चाहते हैं, उन्हें कीमत देनी होगी.

0

कितनी कीमत देनी होगी?

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय 3-4 दिनों के अंदर कीमत तय करेगा. जावडेकर ने कहा कि अभी सरकार, मैन्युफैक्चरर और अस्पतालों के बीच बातचीत चल रही है.

दूसरे फेज में कितने केंद्रों पर लगेंगी वैक्सीन?

कोरोना वैक्सीनेशन 10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभी तक देश में कितनी कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं?

देश में अबतक एक करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. एक करोड़ टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करने में भारत को 34 दिन लगे, जो दुनिया में दूसरा सबसे तेज गति से हासिल किया गया आंकड़ा है.

पब्लिक के लिए कौन सी वैक्सीन उपलब्ध होंगी?

भारत के ड्रग रेगुलेटर ने दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी है- भारत बायोटेक की Covaxin और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की Covishield. यही दोनों वैक्सीन प्राइवेट सेंटर पर भी उपलब्ध होंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×