भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ने 1 मई से कोविडशील्ड की खुले बाजार में कीमत (निजी अस्पतालों को) 600 रुपये प्रति डोज करने का ऐलान किया है. यह दुनिया में कोविडशील्ड वैक्सीन की किसी भी देश में रखी जाने वाली सबसे ऊंची कीमत है.
कोविडशील्ड वैक्सीन का निर्माण ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटेन की कंपनी एस्ट्राजेनेका ने किया था.
बता दें सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि प्रति डोज 150 रुपये की कीमत पर भी उनकी कंपनी को मुनाफा हो जाता है. फिलहाल भारत सरकार इसी दर पर वैक्सीन खरीद रही है.
किस दर पर केंद्र सरकार और भारत सरकार खरीद रही हैं इजेक्शन
भारत सरकार फिलहाल 150 रुपये प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन खरीद रही थी. लेकिन हाल में सीरम इंस्टीट्यूट ने नई कीमतों का ऐलान करते हुए केंद्र और राज्य सरकारों के लिए वैक्सीन की दर 400 रुपये प्रति डोज और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति डोज कर दी.
लेकिन भारत सरकार सीरम इंस्टीट्यूट को 3000 करोड़ रुपये का एडवांस दे चुकी है. इस पैसे में आने वाली वैक्सीन की कीमत 150 रुपये प्रति वैक्सीन ही होगी. एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया था कि इस एडवांस के खत्म होने के बाद वैक्सीन केंद्र सरकार को 400 रु प्रति डोज के हिसाब से बेचा जाएगा. लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि फिलहाल केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति डोज की दर से ही वैक्सीन दिया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय की टिप्पणी से यह स्पष्ट नहीं है कि एडवांस के खत्म होने के बाद केंद्र सरकार किस दर पर वैक्सीन खरीदेगी. ना ही इस टिप्पणी में राज्यों द्वारा सीधी खरीदी जाने वाली वैक्सीन की 400 रुपये कीमत के बारे में बात की गई है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि 400 रुपये की यह कीमत एस्ट्राजेनेका से सीधे कोविडशील्ड वैक्सीन खरीदने वाले अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ द्वारा चुकाई जाने वाली कीमत से भी ज्यादा होगी.
यहां तक कि बांग्लादेश, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका भी SII से जिस मूल्य पर वैक्सीन खरीदते हैं, वह भारत में से कम है.
यह है अलग-अलग देशों में कोविडशील्ड की दर
भारत में निजी अस्पतालों को मिलने वाले कोविडशील्ड का रेट- 600 रुपये
सऊदी अरब में कोविडशील्ड की कीमत: 393 रुपये
दक्षिण अफ्रीका में कोविडशील्ड की कीमत: 393 रुपये
अमेरिका में कोविडशील्ड की कीमत: 300 रुपये
बांग्लादेश में कोविडशील्ड की कीमत: 300 रुपये
ब्राजील में कोविडशील्ड की कीमत: 236 रुपये
यूरोपीय संघ में कोविडशील्ड की कीमत: 160 रुपये से 262 रुपये तक
पढ़ें ये भी: ऑक्सीजन कमी से बेहाल देश,दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)