दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज में एक कार्यक्रम में शामिल हुए 3000 लोगों में से अबतक 24 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में बिहार के 81 लोग भी शामिल हुए थे. बिहार सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजय सिंह ने बताया है कि हमें बिहार के 81 लोगों की लिस्ट मिली है जो तबलीगी जमात के मरकज में हुए कार्यक्रम में गए थे.
17 पटना, 13 लोग बक्सर में मिले, बाकी की तलाश जारी
संजय कुमार ने बताया,
इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों में से 17 लोग पटना के थे और 13 लोग बक्सर के थे, जिनके बारे में पुलिस को पता चला है. और हम बाकी लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो अबतक कुल 37 लोगों का पता चल गया है. जिसमें से 7 कटिहार से हैं. बाकी 49 लोगों की तलाश की जा रही है. जिन लोगों का पता चला है उन लोगों का सैंपल लिया जा रहा है, साथ ही उन्हें आइसोलेशन में भेजा गया है.
बता दें कि दिल्ली में 13 से 15 मार्च के बीच तबलीगी जमात का कार्यक्रम हुआ था.
तमिलनाडु के 50 लोग कोरोना पॉजिटिव
निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले 50 लोग तमिलनाडु में पॉजिटिव पाए गए हैं. मरकज से जुड़ा ये अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
गृह मंत्रालय ने भी इस पर बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि 21 मार्च को दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में 1,746 लोग थे.
फिलहाल दिल्ली के निजामुद्दीन वेस्ट की मरकज को बुधवार को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. दिल्ली की डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मामले पर अपडेट देते हुए बताया कि 2361 लोगों को वहां निकाला गया, इनमें से 617 को अस्पताल ले जाया गया बाकी को क्वारंटाइन किया गया है.
बिहार में 2 नए मामले आए सामने, कुल 23 पॉजिटिव केस
बता दें कि बिहार में अबतक 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से 2 मामले आज सामने आए हैं. वहीं मंगलवार को 6 नए मामले सामने आए थे.
संजय कुमार ने बताया कि 18 मार्च के बाद विदेश से बिहार आने वाले सभी लोगों का बिहार सरकार जांच कर रही है. क्योंकि हमने ये पाया है कि जिन लोगों में COVID19 के लक्षण नहीं भी थे उनमें भी ये पॉजिटिव पाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)