ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन में शब-ए-बारात,पुलिस और मौलानाओं की अपील,घर में करें इबादत

‘शब-ए-बारात’ इस्लामिक मान्यता के अनुसार ये खास इबादत की रात होती है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप फैलता जा रहा है, जिसके चलते लॉकडाउन पर पुलिस सख्त नजर आ रही है. लॉकडाउन के बीच ही 9 अप्रैल को शब-ए-बारात भी है. जिसे मुस्लिम समुदाय के लिए इबादत की रात मानी जाती है. ऐसे में कोरोना वायरस को देखते हुए दिल्ली पुलिस से लेकर मुस्लिम धर्म गुरू लोगों से घरों के बाहर ना निकलने की अपील कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस ट्वीटर से लेकर मोहल्ले में लगा रही है पोस्टर

कोरोना वायरस को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 8 और 9 अप्रैल को मनाए जाने वाले शब-ए-बारात से पहले राजधानी की सड़कों पर पोस्टर लगाए हैं. दिल्ली पुलिस ने एक पोस्टर के जरिए मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि शब-ए-बारात को घर से बाहर न निकलें. साथ ही दिल्ली पुलिस ने धार्मिक नेताओं और हाउसिंग सोसाइटी के लोगों से लॉकडाउन बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की है.

दिल्ली पुलिस के जारी पोस्टर पर लिखा है,

“सावधान युवा और उनके माता-पिता, इस शब-ए-बारात घरों से बाहर ना निकलें. कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करें. 8 और 9 अप्रैल की पवित्र रात भी लॉकडाउन लागू है, स्कूटर, बाइक पर सवार होकर सड़कों पर अराजकता ना फैलाएं. गैरकानूनी हरकत बर्दाशत नहीं की जाएगी, कानून तोड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. घर में रहें, सुरक्षित रहें.”
0

मौलानाओं ने कहा- लॉकडाउन का पालन करें

अखिल भारतीय इमाम संगठन के चीफ इमाम उमर अहमद इल्यासी ने भी लोगों से समाजिक दूरी बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा हैं, मैं अपने भारतवासियों से एक अपील करूंगा कि देश में इस समय कोरोना के जो नंबर बढ़ रहे हैं इसका का सिर्फ एक ही इलाज है और वो सामाजिक दूरी है और सरकार ने जो गाइडलाइन दी है उसका पालन करें यही इसका एक मात्र इलाज है.”

उन्होंने कहा,

मैं अपने मुसलमान भाईयों और इमामों से ये गुजारिश करता हूं कि कल से शब-ए-बारात शुरू होने वाला है तो आप सभी लॉकडाउन और धारा 144 का पालन करें और घरों में रह कर इबादत करें.

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के 5000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. सरकारी आंकड़ों की माने तो 149 लोगों की अबतक कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×