ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के दो रेजिडेंट डॉक्टर Covid-19 संक्रमित

एक पुरुष डॉक्टर जो COVID-19 यूनिट में तैनात हैं वो संक्रमित पाए गए हैं 

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के 2 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. एक पुरुष डॉक्टर जो COVID-19 यूनिट में तैनात हैं. वहीं दूसरी संक्रमित बायोकेमेस्ट्री डिपार्टमेंट में पीजी की छात्रा है, अधिकारियों के अनुसार उसने विदेश की यात्रा की है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कंफर्म केस की संख्या 120 से ज्यादा हो गईं हैं. मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टर भी इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वक्त जब पूरे देश में लॉकडाउन हैं और लोग अपने घरों में हैं, ऐसे में मेडिकल स्टाफ अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा कर रहे हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना का इलाज कर रहे मेडिकल स्टाफ के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने कहा है कि अगर कोरोना का इलाज करते हुए किसी भी मेडिकल स्टाफ क जान चली जाती है, तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देगी.

लगातार बढ़ रहे हैं मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के अब तक कुल 1637 कंफर्म केस हो गए हैं और 38 लोगों की मौत हो गई है.

कोरोना के अबतक 1466 एक्टिव केस हैं. वहीं132 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कंफर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×