ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: ईरान में फंसे 150 भारतीयों को आज लाया जाएगा जैसलमेर

ईरान से निकालकर लाए जा रहे 400 भारतीयों को जैसलमेर में भारतीय सेना के तैयार विशेष केंद्र में रखा जाएगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ईरान में फंसे 400 भारतीयों में से आज पहले बैच में 150 भारतीयों को भारत लाया जाएगा. ईरान में फैले कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए इन सभी को जांच के बाद कुछ दिन तक आइसोलेशन में रखा जाएगा. भारतीय सेना ने जैसलमेर में इन सभी के लिए इंतजाम किए हैं. इसके अलावा जोधपुर, झांसी, देवलाली, कोलकाता, चेन्नई, सूरतगढ़ स्थित रक्षा प्रतिष्ठानों को भी तैयार रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना के प्रवक्ता कर्नल सोमित घोष ने बताया कि ईरान से लाए जाने वाले करीब 150 भारतीयों का पहला दल शुक्रवार को जैसलमेर पहुंचेगा. भारतीय सेना ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो विभिन्न जगहों पर सेना के फील्ड अस्पतालों को तैयार किया जा सकता है.

वुहान से आए 112 लोगों का टेस्ट नेगेटिव आया

चीन के वुहान से भारत आए 112 लोगों का कोरोनावायरस का टेस्ट नेगेटिव आया है. इन्हें चीन से लाए जाने के बाद से ITBP के छाबला कैम्प में रखा गया था. इनमें 76 भारतीय और 36 विदेशी नागरिक थे. विदेशी नागरिकों के समूह में बांग्लादेश के 23, चीन के 6, म्यांमार और मालदीव के 2-2 और मेडागास्कर, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका का 1-1 नागरिक शामिल है. इन सभी लोगों का 14 दिन का कोरोंटाइन पूरा हो चुका है, आज इन सभी को छाबला कैम्प से छोड़ा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस से भारत में पहली मौत

भारत में कोरोनावायरस से पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के एक बुजुर्ग की हुई है. वहीं, देश में पॉजीटिव मामलों की संख्या 70 के पार हो गई है. बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़ कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. दुनिया भर में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 4,000 के पार पहुंच गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोच्चि में रोबोट फैला रहा जागरूकता

कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए केरल के कोच्चि में दो रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. एक रोबोट फेस मास्क, सेनेटाइजर और टिशू पेपर बांटता है और दूसरा कोरोना वायरस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के कैंपेन की जानकारियों को दिखाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड में 31 मार्च तक स्कूल बंद

इस बीच, उत्तराखंड स्कूल शिक्षा सचिव ने बताया कि कोरोनावायरस को देखते हुए राज्य में 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. जिन शैक्षिक संस्थानों में परीक्षाएं चल रही हैं वो परीक्षा समाप्त होने तक खुले रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×