ADVERTISEMENTREMOVE AD

UK से भारत लौटे 20 लोगों में कोविड-19 का नया स्ट्रेन मिला

ब्रिटेन में नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत सरकार ने अगले साल जनवरी तक के लिए कोरोना गाइडलाइंस को बढ़ा दिया है.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूनाइटेड किंगडम (UK) से भारत लौटे 20 लोगों में कोरोना वायरस (COVID-19) का नया स्ट्रेन मिला है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, अब तक 20 लोग नए स्ट्रेन के मरीज हैं.

इससे पहले, मंगलावर को सरकार ने बताया था कि बेंगलूरु, हैदराबाद और पुणे में यूनाइटेड किंगडम (यूके) से लौटे 6 यात्रियों में कोविड-19 के नए वैरिएंट के जीनोम पाए गए हैं. सरकार ने कहा कि इन सभी यात्रियों को अलग-एलग जगह एक कमरे में आइसोलेट कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच करीब 33 हजार यात्री यूके से भारत आए. अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा इनकी जांच की जा रही है. इन सभी यात्रियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है.

UK की सभी फ्लाइट्स पर लगा बैन

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत सरकार ने अगले साल जनवरी तक के लिए कोरोना गाइडलाइंस को बढ़ा दिया है. 31 दिसंबर तक यूके से आने वाली फ्लाइट्स पर भी रोक लगा दी गई है. सभी राज्यों को भी निर्देश जारी किए गए हैं वो इसके लिए हर मुमकिन सावधानी बरतें. केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से इसके लिए एक नया आदेश जारी किया गया है.

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद दुनिया के सामने एक नया संकट पैदा हो गया है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस का ये नया रूप और ज्यादा तेजी से फैल रहा है और ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि इसका फैलाव नियंत्रण के बाहर हो चुका है. ब्रिटेन में मिले कोविड-19 के इस नए स्ट्रेन को ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है.

अमेरिका में नए स्ट्रेन का पहला मरीज मिला

फ्रांस, जापान, भारत के बाद अमेरिका में भी कोविड के नए स्ट्रेन का पहला केस सामने आया है. अमेरिका के कोलराडो में 20 साल का एक शख्स कोविड पॉजिटिव है. कोलराडो के गवर्नर, जेयर्ड पोलिस ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “आज कोलराडो में कोविड-19 के नए वेरिएंट का पहला मरीज मिला, वहीं वेरिएंट जो यूके में मिला है.”

पॉजिटिव शख्स को एल्बर्ट काउंटी में आइसोलेशन में रखा गया है. गवर्नर ऑफिस के मुताबिक, शख्स की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×