ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस से अब तक 9 लोगों की मौत, हर राज्य का पूरा ब्योरा

30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 548 जिलों में लॉकडाउन  

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज ताजा आंकड़े जारी किये हैं. आंकड़ों के मुताबिक अभी भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 492 हो गई है जिसमें 451 भारतीय नगारिक व 41 विदेशी नागरिक शामिल है. भारत में अब तक कोरोना वायरस की वजह से नौ लोगों को मौत हो चुकी है. वहीं 37 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यों की लिस्ट

  • दिल्ली- 31
  • बिहार- 2
  • हरियाणा- 26
  • केरल- 95
  • राजस्थान- 33
  • तेलंगाना- 32
  • उत्तर प्रदेश- 33
  • लद्दाख- 13
  • तमिलनाडु- 12
  • जम्मू-कश्मीर- 4
  • पंजाब- 21
  • कर्नाटक- 37
  • महाराष्ट्र- 87
  • आंध्र प्रदेश- 7
  • उत्तराखंड- 3
  • ओडिशा- 2
  • प. बंगाल- 7
  • छत्तीसगढ़- 1
  • गुजरात- 29
  • मध्यप्रदेश- 7
  • चंडीगण- 6
  • हिमाचल प्रदेश- 3
0

30 राज्य-UT के 548 जिलों में लॉकडाउन

देशभर के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 548 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है. भारत सरकार ने राज्यों से कड़े तरीके से लॉकडाउन लागू करने को कहा, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी. पीएम मोदी ने भी देशवासियों से घरों में रहने की अपील की है.

30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 548 जिलों में लॉकडाउन  

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब-महाराष्ट्र में कर्फ्यू

बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब और महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी रियायत नहीं दी जाएगी. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि दवा और जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी. प्रार्थना स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेन-प्लेन सब बंद

कोरोनावायरस को रोकने के लिए रेलवे ने भी 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन रोक दिया है. 29 मार्च तक देश में किसी भी इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट के लैंड होने पर भी रोक लगा दी गई है. 24 मार्च रात 12 बजे से घरेलू विमानों पर भी रोक लगा दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

WHO ने भारत की तारीफ, दिये सुझाव

WHO के कार्यकारी निदेशक डॉ माइकल जे रायन ने कहा, "भारत चीन जैसा ज्यादा आबादी वाला देश है और घनी आबादी वाले बड़े देशों में जो कुछ भी होगा, उससे काफी हद तक COVID-19 का भविष्य तय होगा. यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य स्तर पर आक्रामक तरीके से कार्रवाई जारी रखे. भारत ने दो साइलेंट किलर्स - स्मॉल पॉक्स और पोलियो के उन्मूलन में दुनिया का नेतृत्व किया है. भारत में जबरदस्त क्षमता है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×