ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत को 20 करोड़ के 200 वेंटिलेटर दान करेगा अमेरिका

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी भारत को वेंटिलेटर देने के फैसले पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को वेंटिलेटर देने का ऐलान किया है. ट्रंप ने ट्वीट कर ऐलान किया है कि अमेरिका, भारत को वेंटिलेटर दान करेगा. अमेरिका जो 200 वेंटिलेटर भारत को देगा उसकी कीमत करीब 2.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर मतलब 20 करोड़ रुपए होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक अमेरिका ने भारत को करीब 200 वेंटिलेटर देने का फैसला लिया है. अमेरिका से भारत आने वाले एक वेंटिलेटर की कीमत करीब दस लाख रुपये ($ 13,000 यानी 9.6 लाख रुपये) आंकी जा रही है. इसमें ट्रांसपोर्टेशन की लागत शामिल नहीं की गई है. कुल मिलाकर 200 वेंटिलेटर पर 2.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (यानी करीब 20 करोड़) की कीमत आएगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी अधिकारी ने कहा कि ऐसे संकेत दिए गए हैं कि वेंटिलेटर की ये खेप इस महीने के आखिर या जून महीने के पहले हफ्ते तक भारत में आ जाएगी.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 16 मई को ट्वीटकर कहा था,

‘’मुझे यह ऐलान करते हुए गर्व हो रहा है कि अमेरिका भारत को वेंटिलेटर दान करेगा. इस महामारी के दौरान हम भारत और नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं. हम वैक्सीन डेवलपमेंट में भी मदद कर रहे हैं. हम मिलकर अदृश्य शत्रु को हरा देंगे!

साथ ही ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा कि अमेरिका और भारत कोरोनो वायरस के लिए एक वैक्सीन विकसित करने में सहयोग कर रहे हैं जिसने 307,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है.

पीएम मोदी ने ट्रंप को कहा थैंक यू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत को वेंटिलेटर देने के फैसले पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया है. पीएम मोदी ने कहा,

दोनों देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से साथ मिलकर लड़ेंगे. ऐसे समय में राष्ट्रों को एक साथ काम करने और दुनिया को स्वस्थ बनाने और कोविड-19 से मुक्त करने के लिए जितना संभव हो उतना काम करना जरूरी है.
0

बता दें कि अभी हाल ही में ट्रंप ने भारत से मलेरिया के लिए इस्तेमाल होने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर से रोक हटाने की मांग की थी, जिसके बाद भारत ने अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भिजवाया था. अमेरिका को भारत की ओर से दवा दिए जाने के फैसले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×