कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. देशभर में अबतक 600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. भारत में सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज किए गए. शहर की बात करें तो केरल के कासरगोड में फिलहाल सबसे ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं.
हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट के मुताबिक, देश के 25 राज्यों में कोरोना फैल चुका है. केरल में कोरोनावायरस के 101 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से चार मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 98 मामले सामने आए हैं. यहां कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है जबकि दो की मौत हो चुकी है.
15 शहर, जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज पाए गए
- कासरगोड (केरल)- 39
- पुणे (महाराष्ट्र)- 27
- मुंबई (महाराष्ट्र)- 25
- गुरुग्राम (हरियाणा)- 22
- हैदराबाद (तेलंगाना)- 21
- बेंगलुरु (कर्नाटक)- 18
- एर्णाकुलम (केरल)- 16
- शहीद भगत सिंह नगर (पंजाब)- 14
- अहमदाबाद (गुजरात)- 13
- कन्नूर (केरल)- 13
- भीलवाड़ा (राजस्थान)- 13
- लेह (लद्दाख)- 11
- पत्तनंतिट्टा (केरल)- 10
- आगरा (यूपी)- 8
- लखनऊ (यूपी)- 8
भारत में कोरोना के करीब 600 मामलों की पुष्टि
भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के 553 एक्टिव केस हैं. 42 मरीज ठीक हो चुके हैं और 10 लोगों को इस घातक वायरस की वजह से जान गंवानी पड़ी है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के 31 मामले की पुष्टि हुई जिसमें से एक की मौत हो चुकी है जबकि छह मरीज ठीक हो चुके हैं और 24 का इलाज चल रहा है. हरियाणा में 28 मामले एक्टिव पाए गए हैं जिनमें से 11 ठीक हो चुके हैं और 17 का इलाज चल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)