देश मे कोरोना के अबतक 1834 मामले, 41 लोगों की मौत
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार शाम को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के अब तक कुल 1834 कंफर्म केस हो गए हैं और 41 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना के अबतक 1649 एक्टिव केस हैं. 143 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कंफर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
सहारनपुर: तबलीगी जमात में भाग लेने वाले 57 विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज
दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने वाले 57 विदेशी नागरिकों के खिलाफ सहारनपुर में मामला दर्ज किया गया है. एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया, "ये विदेशी नागरिक यहां रह रहे थे और उन्हें क्वॉरेंटीन किया गया है. सहारनपुर के 20 लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें दिल्ली में क्वॉरेंटीन किया गया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
छत्तीसगढ़ : तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले 120 लोगों की पहचान
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के मुताबिक छत्तीसगढ़ में नौ कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों में से तीन को छुट्टी दे दी गई है. दिल्ली में तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले 120 लोगों की पहचान की गई और उन्हें अलग रखा गया. उनके नमूने ले लिए गए हैं और रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.
गाजियाबाद: अस्पताल स्टाफ से बुरा बर्ताव करने वाले 6 मरीज दूसरी जगह शिफ्ट किए गए
गाजियाबाद में MMG अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती छह मरीजों को राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शिफ्ट कर दिया गया और उन्हें क्वॉरेंटीन में रखा गया. एमएमजी अस्पताल के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये लोग तबलीगी जमात में शामिल थे.
इंदौर में 14 और लोग संक्रमित, शहर में 89 केस
इंदौर में 14 और लोगों में कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इन्हें मिलकर इंदौर में कुल 89 मामले हो गए हैं. महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर ने इस बात की जानकारी दी.