ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में कोरोना केस बढ़कर 606 हुए, 42 ठीक हुए

कोरोनावायरस से जुड़ी देश-दुनिया की हर ताजा अपडेट

Updated
भारत
11 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

  • नोवेल कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में करीब 19000 से ज्यादा मौत
    COVID-19 से इटली में अब तक 6800 से ज्यादा लोगों की गई जान
  • दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस के 425,902 से ज्यादा कन्फर्म केस
कोरोनावायरस से जुड़ी देश-दुनिया की हर ताजा अपडेट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

5:15 AM , 26 Mar

अमेरिका बोला- कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के साथ एकजुट

अमेरिकी विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा, "हम भारत के साथ एकजुट हैं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान में साथ हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका COVID19 के प्रकोप से निपटने के लिए भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा. एक साथ, हम अपने नागरिकों और लोगों को हर जगह सुरक्षित कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:50 AM , 26 Mar

लॉकडाउन के बावजूद PGIMS रोहतक में जारी है मेडिकल पढाई की क्लास

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन, AIIMS ने स्वास्थ्य सचिव, हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर कहा है, '21 दिनों के लॉकडाउन को PGIMS, रोहतक द्वारा लागू नहीं किया गया है. इसने छात्रों को COVID19 के संक्रमण का जोखिम हो गया है, क्योंकि RDA, PGIMS रोहतक के मुताबिक वे 200 से ज्यादा के समूह में क्लास में आ रहे हैं.'

पत्र में आगे कहा गया है, 'हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि छात्रों को प्रशासन के लापरवाह रवैये के कारण संक्रमण नहीं होना चाहिए'

0
3:32 AM , 26 Mar

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि

आंध्र प्रदेश में बुधवार को 52 वर्षीय एक पुरुष और एक युवक में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक 22 वर्षीय युवक हाल में अमेरिका से विजयवाड़ा लौटा था जबकि गुंटूर के रहने वाला 52 वर्षीय व्यक्ति हाल में नयी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मस्जिद में आयोजित धार्मिक जमवाड़े में शामिल होकर लौटा है.

3:18 AM , 26 Mar

COVID-19 से मुकाबले को मिजोरम में रिटायर्ड डॉक्टर लौटेंगे ड्यूटी पर

मिजोरम सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस का पहला सकारात्मक मामला सामने आने के बाद कोविड-19 से मुकाबले के अपने प्रयासों को तेज करते हुए सेवानिवृत्त डॉक्टरों की सेवाओं का उपयोग करने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने साथ ही कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए निजी अस्पतालों से सम्पर्क करने का निर्णय किया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख निदेशक डॉ. एफ लल्लियनहलिरा ने कहा कि कर्मचारियों की कमी का सामना कर रहे राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त डॉक्टरों की जानकारी जुटाई है और ड्यूटी रोस्टर तैयार किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 25 Mar 2020, 6:05 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×