नोवेल कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में करीब 19000 से ज्यादा मौत
COVID-19 से इटली में अब तक 6800 से ज्यादा लोगों की गई जान- दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस के 425,902 से ज्यादा कन्फर्म केस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
अमेरिका बोला- कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के साथ एकजुट
अमेरिकी विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा, "हम भारत के साथ एकजुट हैं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान में साथ हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका COVID19 के प्रकोप से निपटने के लिए भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा. एक साथ, हम अपने नागरिकों और लोगों को हर जगह सुरक्षित कर सकते हैं.
लॉकडाउन के बावजूद PGIMS रोहतक में जारी है मेडिकल पढाई की क्लास
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन, AIIMS ने स्वास्थ्य सचिव, हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर कहा है, '21 दिनों के लॉकडाउन को PGIMS, रोहतक द्वारा लागू नहीं किया गया है. इसने छात्रों को COVID19 के संक्रमण का जोखिम हो गया है, क्योंकि RDA, PGIMS रोहतक के मुताबिक वे 200 से ज्यादा के समूह में क्लास में आ रहे हैं.'
पत्र में आगे कहा गया है, 'हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि छात्रों को प्रशासन के लापरवाह रवैये के कारण संक्रमण नहीं होना चाहिए'
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि
आंध्र प्रदेश में बुधवार को 52 वर्षीय एक पुरुष और एक युवक में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक 22 वर्षीय युवक हाल में अमेरिका से विजयवाड़ा लौटा था जबकि गुंटूर के रहने वाला 52 वर्षीय व्यक्ति हाल में नयी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मस्जिद में आयोजित धार्मिक जमवाड़े में शामिल होकर लौटा है.
COVID-19 से मुकाबले को मिजोरम में रिटायर्ड डॉक्टर लौटेंगे ड्यूटी पर
मिजोरम सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस का पहला सकारात्मक मामला सामने आने के बाद कोविड-19 से मुकाबले के अपने प्रयासों को तेज करते हुए सेवानिवृत्त डॉक्टरों की सेवाओं का उपयोग करने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने साथ ही कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए निजी अस्पतालों से सम्पर्क करने का निर्णय किया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख निदेशक डॉ. एफ लल्लियनहलिरा ने कहा कि कर्मचारियों की कमी का सामना कर रहे राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त डॉक्टरों की जानकारी जुटाई है और ड्यूटी रोस्टर तैयार किए हैं.