कोरोना वायरस LIVE : ओडिशा में तबलीगी जमात से जुड़े 27 व्यक्तियों का पता चला
ओडिशा में तबलीगी जमात से जुड़े 27 व्यक्तियों का पता चला है, जिनमें से 19 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. बाकी लोगों की ट्रैकिंग जारी है.
राजस्थान में 179 केस
राजस्थान में शुक्रवार को 46 नए केस आए. इसके साथ ही प्रदेश में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 179 हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
महाराष्ट्र में अब तक 490 केस, 26 मौतें
महाराष्ट्र में आज 67 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल केसों की संख्या बढ़कर 490 हो गए हैं. प्रदेश में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है.
यूपी में छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे बैंक
उत्तर प्रदेश में छुट्टी के दिन भी सभी बैंक खुले रहेंगे. प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने PTI को बताया कि महावीर जयंती, गुड फ्राइडे के दिन सभी बैंक खुले रहेंगे.
देश में पॉजिटिव केस बढ़कर 2,547 हुए, 62 लोगों की मौत
देश में कोविड-19 मरीजों मामलों का नया आंकड़ा सामने आ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 2,547 केस आए हैं, जिनमें से 2,322 एक्टिव केस हैं और 62 लोगों की मौत हो चुकी है. 162 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक महिला पहले ही सिंगापुर जा चुकी थी. बीते 24 घंटों में 478 नए केस आए हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं.