चीन के वुहान से फैले कोरोनावायरस ने अब करीब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत में बड़े पैमाने पर इसका असर दिख रहा है. छोटे-बड़े कारोबार के साथ-साथ शिक्षा की रफ्तार भी इस वायरस ने धीमी कर दी है. देश में लगभग सभी स्कूल-कॉलेजों और यूनिवर्सिटी की क्लासों को रद्द कर दिया गया है और परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है.
देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. ICSE बोर्ड ने भी क्लास 10 और 12 परीक्षाओं को टाल दिया है. इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी टाल दी थीं. UGC ने भी 31 मार्च तक यूनिवर्सिटी परीक्षा नहीं करवाने का आदेश दिया है.
ICSE बोर्ड परीक्षाएं स्थगित
देश में कोरोनावायरस के मद्देनजर 10वीं और 12वीं क्लास की आईसीएसई 2020 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. गुरुवार को यह जानकारी काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के जरिए दी गई. इसमें लिखा है-
“देशभर में फैले Covid-19 को देखते हुए और बहुत सारी अनिश्चितता और अटकलों के बीच परिषद ने छात्रों और शिक्षण समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण के हित को देखते हुए सभी आईसीएसई और आईएससी 2020 परीक्षा, जो 19 मार्च से 31 मार्च की अवधि के बीच आयोजित की जानी है, उसे स्थगित करने का फैसला किया है.”
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा की नई तारीखों को समय से पहले नए नोटिफिकेशन के जरिए बता दिया जाएगा
CBSE बोर्ड परीक्षाएं टलीं
CBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को 31 मार्च तक टाल दिया है. हालात की समीक्षा के बाद ही अगली परीक्षा की अगली तारीखें तय की जाएंगी. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बुधवार को कोरोनोवायरस के बढ़ते केस की वजह से CBSE और देश के सभी शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक परीक्षा स्थगित करने का निर्देश दिया है.
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण और इसी बीच बच्चों की परीक्षाओं को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. राज्य में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में एक से लेकर आठवीं क्लास तक के सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा दिए पास किए जाने का आदेश जारी किया गया है.
31 मार्च तक यूनिवर्सिटी परीक्षा नहीं, UGC का आदेश
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने गुरुवार को सभी विश्वविद्यालयों और संबद्ध मान्यता प्राप्त कॉलेजों को कोरोनावायरस की वजह से मार्च के अंत तक परीक्षाएं टालने के निर्देश दिए. इस अवधि के दौरान कॉपियां जांचने का काम भी नहीं होगा. आयोग ने एक आदेश में कहा, ‘‘सभी विश्वविद्यालय और संबद्ध मान्यता प्राप्त कॉलेज 31 मार्च तक परीक्षाएं टाल दें और मूल्यांकन का काम निलंबित कर दें. हालात की समीक्षा करने के बाद आगे का कार्यक्रम तय किया जाना चाहिए.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)