देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की दिल्ली स्थित एक इकाई के 62 और जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की 9 मई को पुष्टि हुई है.
CRPF में 3.25 लाख जवान हैं जिनमें से फिलहाल 231 का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है. दो जवान इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि एक की संक्रमण से मौत हो गई है.
अधिकारियों के मुताबिक, ताजा मामले CRPF के रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 194वीं बटालियन से हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए सभी जवानों को बवाना में गृह पृथक-वास में रखा गया है. दिल्ली में CRPF की 31वीं बटालियन में 137 जवान संक्रमित हैं और उन सभी को मंडोली के पृथक-वास केंद्र में रखा गया है. CRPF के 55 वर्षीय कर्मी की पिछले महीने मौत हो गई थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 41472 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 62939 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
भारत में कोरोना वायरस के चलते 2109 लोगों की मौत हो चुकी है. 19357 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन 10 राज्यों में और केंद्रीय दल भेजने का फैसला किया है जहां COVID-19 का प्रकोप ज्यादा है. ये दल महामारी से निपटने में वहां के स्वास्थ्य विभागों की मदद करेंगे. 3 मई को उन जिलों में 20 केंद्रीय दल भेजे गए थे, जहां संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आए हैं. ये दल स्वास्थ्य विशेषज्ञों के उन दलों के अतिरिक्त होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)