भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनोवायरस के 8,171 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही मंगलवार को कुल मामलों की संख्या 1,98,706 तक पहुंच गई है. इस दौरान कम से कम 204 नई मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5,598 हो गई है.देश में लगातार तीसरे दिन 8,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है.
रिकवरी रेट बेहतर हुआ: स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश का रिकवरी रेट लगातार अच्छा हो रहा है, कल 3708 लोग रिकवर हुए हैं, उसी के साथ रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 95,527 हो गई है.रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42% था 3 मई को यही बढ़कर 26.59% हो गया 18 मई को वही बढ़कर 38.39% हो गया और आज यह 48.07 % है. साथ ही 15 अप्रैल में देश का केस फर्टिलिटी रेट करीब 3.3% था अब वह घटकर 2.82% हो चुका है, पूरी दुनिया में फर्टिलिटी रेट देखें तो यह 6.13% है.
अगर हम 14 देश देखें जिनकी आबादी हमारे देश से लगभग है तो उनमें हमारे देश से मुकाबले 22.5 प्रतिशत ज्यादा मामले सामने आए हैंलव अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्रालय
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
महाराष्ट्र में अब तक कुल 70,013 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद सूची में 23,495 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे और 20,834 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे नंबर पर है.
महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या भी सबसे ज्यादा है. यहां अब तक 2,362 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद गुजरात इस क्रम में दूसरे पायदान पर है, जहां 1,063 लोग मारे गए हैं. वहीं दिल्ली में 523 और मध्य प्रदेश में 358 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिन राज्यों से 5,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें क्रमश: मध्य प्रदेश (8,283), राजस्थान (8,980), उत्तर प्रदेश (8,075) और पश्चिम बंगाल (5,772) हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)