ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्यूटी के दौरान परिवार को याद करते हुए रो पड़ी AIIMS की डॉक्टर

दूसरों का खयाल रख रहे ये हेल्थकेयर वर्कर्स अपने परिवार से भी नहीं मिल पा रहे हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनियाभर में फैल चुकी महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टाफ दिन-रात काम कर रहे हैं. दूसरों का खयाल रख रहे ये हेल्थकेयर वर्कर्स अपने परिवार से भी नहीं मिल पा रहे हैं. भारत में भी लगातार बढ़ रहे मामलों में को रोकने के लिए कई अस्पतालों में COVID-19 यूनिट बनाई गई है. ऐसे ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में मरीजों का ख्याल रख रहीं एक डॉक्टर परिवार को याद करते हुए रो पड़ी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉ. अंबिका एम्स दिल्ली के COVID-19 यूनिट में पोस्टेड हैं. कोरोना वायरस को लेकर ANI से बात करते हुए वो कैमरे पर ही भावुक हो गईं.

डॉक्टर ने कहा कि ऐसे मुश्किल समय में भी उनका परिवार उनकी हिम्मत बना हुआ है और कभी उन्होंने उन्हें वापस आने के लिए नहीं कहा.

संक्रमण में आ रहे इलाज कर रहे डॉक्टर्स

मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के भी संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं. दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. एक सरकारी अस्पताल का डॉक्टर भी पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, सफदरजंग अस्पताल के 2 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. एक पुरुष डॉक्टर जो COVID-19 यूनिट में तैनात हैं. वहीं दूसरी संक्रमित बायोकेमेस्ट्री डिपार्टमेंट में पीजी की छात्रा है, अधिकारियों के अनुसार उसने विदेश की यात्रा की है.

पुणे में डॉ डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल 42 डॉक्टरों समेत 92 स्टाफ मेंबर्स को क्वॉरंटीन कर दिया गया है. एक कोरोना वायरस संक्रमित शख्स के संपर्क में आने के बाद ये फैसला लिया गया.

देश में केस 4 हजार पार

देश में मामले बढ़कर 4,281 हो गए हैं, जबकि 111 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 3,851 एक्टिव केस हैं, जबकि 318 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, दुनियाभर में कंफर्म केसों की संख्या 13 लाख छूने वाली है. दुनिया में अब तक 70,000 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×