ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस पर दिल्ली में सख्ती,जांच के लिए इनकार पर होगी कार्रवाई

अगर कोई कोरोनावायरस संदिग्ध इलाज से इनकार करता है तो कार्रवाई की जाएगी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राजधानी दिल्ली में भी कई लोगों में वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं, कोरोनावायरस को लेकर कई अफवाएं भी सामने आ रही हैं. इसे रोकने के लिए अब दिल्ली सरकार ने चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि कोरोनावायरस को लेकर किसी भी तरह के सूचना का प्रचार सरकार की इजाजत के बिना नहीं होगा. इसके अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा है कि अगर कोई संदिग्ध इलाज या जांच से इनकार करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस से संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार कई एहतियात बरत रही है. इस बीच दिल्ली सरकार ने वायरस से जुड़ी सूचना को लेकर आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है,

दिल्ली सरकार या स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति के बिना कोरोनावायरस से संबंधित किसी सूचना का प्रसार नहीं किया जाएगा. कोई व्यक्ति या संस्था अनुमति के बिना प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कोरोनावायरस को लेकर सूचना जारी नहीं करेगा.

आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

दिल्ली सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई व्यक्ति या संस्था अनुमति के बिना सूचना का प्रसार करता है तो इसे दंडनीय अपराध माना जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जांच के लिए इनकार पर भी कार्रवाई

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोनावयरस को महामारी बताते हुए COVID-19 विनियम, 2020' जारी किया. इस नियम के मुताबिक अगर कोई संदिग्ध वायरस के रोकथाम या उपचार के लिए किसी तरह के उपाय करने से इनकार करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को COVID-19 को महामारी घोषित कर दिया है, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने भी इसे महामारी घोषित किया. देश में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के 81 मामले आ चुके हैं. इनमें 64 भारतीय हैं, जबकि 16 इटली और एक कनाडा के लोग शामिल हैं. वहीं कोरोनावायरस से अब तक भारत में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×