ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस का बढ़ता खौफ, 1 अप्रैल तक के लिए ये ट्रेनें रद्द

भारतीय रेलवे ने बुधवार को 64 ट्रेनों को रद्द किया था. लेकिन अब ट्रेन कैंसिल होने की संख्या बढ़कर 149 हो गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के कारण लोगों ने ट्रेन से सफर करना कम कर दिया है. यात्रियों के टिकट कैंसिल करने और कोरोना वायरस के प्रकोप बढ़ने से रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने बुधवार को 64 ट्रेनों को रद्द किया था. लेकिन अब ट्रेन कैंसिल होने की संख्या बढ़कर 149 हो गई है. जहां नार्दर्न (उत्तरीय) रेलवे ने कोरोना वायरस के चलते बुधवार को 18 ट्रेनें कैंसिल की थीं. जबकि 17 मार्च को 5 ट्रेनों को रद्द किया था. वहीं साउदर्न रेलवे ने 24 ट्रेनें, वेस्टर्न रेलवे ने 22 ट्रेनें रद्द की थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगलवार (17 मार्च 2020) को तमाम रेलवे जोन्स की कुल 85 ट्रेनें यात्रियों की संख्या कम होने के चलते रद्द हुई थीं. अब सेंट्रल रेलवे ने 23 ट्रेनें, साउथ सेंट्रल रेलवे ने 29 ट्रेनें, वेस्टर्न रेलवे 10 ट्रेनें, नार्दर्न रेलवे ने 5 ट्रेनें, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने 4 ट्रेनें, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने पांच और साउथ इस्टर्न रेलवे ने 9 ट्रेनों को 18 मार्च से 1 अप्रैल तक के लिया रद्द कर दिया है.

नार्दर्न रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा, ‘’कम यात्रियों के कारण 18 ट्रेनें अब तक कैंसिल की गई हैं. स्टेशनों पर भीड़ रोकने के लिए तात्कालिक उपायों के तहत कई फैसले किए जा रहे हैं. रेलवे प्रवक्ता ने यह भी कहा कि रेलवे बोर्ड ने सभी डिविजनल रेलवे मैनेजर(डीआरएम) को निर्देश दिया है कि वे महत्वपूर्ण रेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का रेट बढ़ाकर पचास रुपये कर दें. ताकि स्टेशनों पर अनावश्यक लोगों की भीड़ उमड़ने से रोकी जा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे ने 300 रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को भी पांच गुना बढ़ गई हैं. अब 10 रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए का हो गया है.

प्रमुख ट्रेनों की लिस्ट

  • 11007 मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस 19.3.2020 से 31.3.2020 तक
  • 11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस 18.3.2020 से 30.3.2020 तक
  • 11201 एलटीटी-अजनी एक्सप्रेस 23.3.2020 से 30.3.2020 तक
  • 11202 अजनी-एलटीटी एक्सप्रेस 20.3.2020 से 27.3.2020 तक
  • 11205 एलटीटी-निजामाबाद एक्सप्रेस 21.3.2020 से 28.3.2020 तक
  • 11206 निजामाबाद-एलटीटी एक्सप्रेस 22.3.2020 से 29.3.2020 तक
  • 22135/22136 नागपुर-रीवा एक्सप्रेस 25.3.2020 तक
  • 11401 मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस 23.3.2020 से 1.4.2020 तक
  • 11402 नागपुर-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस 22.3.2020 से 31.3.2020 तक
  • 11417 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 26.3.2020 से 2.4.2020 तक
  • 11418 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 20.3.2020 से 27.3.2020
  • 22139 पुणे-अजनी एक्सप्रेस 21.3.2020 से 28.3.2020 तक
  • 22140 अजनी-पुणे एक्सप्रेस 22.3.2020 से 29.3.2020 तक
  • 12117/12118 एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
  • 12125 मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
  • 12126 पुणे-मुंबई प्रगति एक्सप्रेस 19.3.2020 से 1.4.2020 तक
  • 22111 भुसावल-नागपुर एक्सप्रेस 18.3.2020 से 29.3.2020 तक
  • 22112 नागपुर-भुसावल एक्सप्रेस 19.3.2020 से 30.3.2020 तक
  • 11307/11308 कालाबुरागी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
  • 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 24.3.2020 और 31.3.2020 को
  • 12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 25.3.2020 और 1.4.2020 को
  • 22221 CSMT-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 20, 23, 27 और 30.3.2020 को
  • 22222 निजामुद्दीन-सीएसएमटी राजधानी एक्सप्रेस 21, 24, 26 और 31.3.2020 तक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×