ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस प्रभावित वुहान से भारतीयों की वापसी में चीन का अड़ंगा

भारत वायुसेना के सबसे बड़े जहाज ग्लोबमास्टर को भेजने का ऐलान कर चुका है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस की चपेट में आए चीन से भारतीय नागरिकों को बार निकालने की कोशिश में चीन अड़ंगा डाल रहा है. चीन में बचे हुए भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाने के लिए भारत वायु सेना के सबसे विमान C-17 ग्लोबमास्टर को भेजना चाहता है. लेकिन चीन इसके लिए जरूरी क्लीयरेंस देने में देरी कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनडीटीवी में एक सूत्र के हवाले से इन बातों का खुलासा हुआ है.

दूसरे देशों से भी राहत और निकासी का काम चल रहा है. इसमें फ्रांस जैसे देश भी शामिल हैं. आखिर चीन की सरकार हमारे राहत विमान के लिए अनुमति देने में देर क्यों कर रही है? क्या वो हमारी मदद लेना नहीं चाहते? आखिर वो वुहान से भारतीय नागरिकों की निकासी में अडंगा क्यों लगा रहे हैं, जिसके चलते उन्हें मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है.
एनडीटीवी से बातचीत में एक आधिकारिक सूत्र

बता दें 17 फरवरी को भारत ने वायुसेना के सबसे बड़े विमान ग्लोबमास्टर-17 को स्वास्थ्य सुविधाओं के साछ वुहान भेजने का ऐलान किया था. ताकि वहां फंसे भारतीयों को वापस लाया जा सके. इससे पहले भारत दो फ्लाइट में अपने 647 और मालदीव के 7 नागरिकों को वापस निकाल चुका है. इन लोगों को निगरानी के लिए एनसीआर में आईटीबीपी के एक कैंप में रखा गया था.

चीन में अब तक कोरोनावायरस के चलते 2,345 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 76,288 लोगों को यह संक्रमण अभी तक चपेट में ले चुका है. कोरोनावायरस का केंद्र चीन का हुबेई प्रांत है, यहां का वुहान शहर कोरोनावायरस की सबसे ज्यादा चपेट में है.

पढ़ें ये भी: विरोध को किया नजरंदाज, उद्धव ठाकरे बोले- लागू होगा NPR और CAA

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×