ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा में कोरोना के 5 नए मामले आए सामने, सोसाइटी हुईं सील

नोएडा में रोज नए केस आ रहे हैं सामने, कई सोसाइटी हुईं सील

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस से भारत के हर राज्य में लोग पीड़ित हैं. केरल से शुरू हुआ सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी रोजाना कई नए मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली से सटे नोएडा में फिर 5 नए मामले सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधिकारियों की तरफ से जानकारी में बताया गया है कि तीन मामले नोएडा से सामने आए हैं, जबकि दो अन्य ग्रेटर नोएडा में पाए गए हैं. इनमें से एक मामला नोएडा सेक्टर 128 की जेपी विशटाउन सोसाइटी का है. कोरोना का मामला सामने आने के बाद अब पूरी सोसाइटी को सील करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि,

30 मार्च सुबह 10 बजे तक पूरी सोसाइटी को सील कर दिया गया है. इस दौरान किसी को भी बाहर या फिर अंदर आने की इजाजत नहीं होगी. लोगों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने-अपने फ्लैट में ही रहें. आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी.

शुक्रवार को 3 मामले

इससे पहले शुक्रवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में तीन मामले सामने आए थे. जिसके बाद नोएडा में संक्रमितों की संख्या 17 तक पहुंच गई थी. वहीं अब 5 नए मामले सामने आने के बाद ये संख्या 22 हो गई है. शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 137 स्थित पारस टेयरा सोसाइटी में कोरोनावायरस से संक्रमित दो लोग मिले थे, जिसकी वजह से सोसाइटी को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया. वहीं ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रान सेक्टर में एक व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित मिला. ओमीक्रान सेक्टर को भी तीन दिनों के लिए जिला प्रशासन ने सील कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×