ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस:दिल्ली के स्कूल बंद,PM का बेल्जियम दौरा टला,बड़ी बातें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर में कोरोनावायरस को लेकर दहशत का माहौल है. भारत में इसके 31 कंफर्म केस पाए गए हैं. देश के सभी एयरपोर्ट पर हर देश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इससे पहले कुछ ही देशों के यात्रियों की स्क्रीनिंग हो रही थी. केंद्र सरकार का कहना है कि पीएम मोदी देश में कोरोनावायरस की स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोरोनावायरस से डरने की जरूरत नहीं है और इसके 97% मरीज ठीक हो जाते हैं. 5 मार्च को कोरोनावायरस से जुड़ी क्या-क्या खबर सामने आई, इसका पूरा ब्योरा यहां है.

  1. कोरोनावायरस के चलते प्रधानमंत्री मोदी बेल्जियम के ब्रसल्स में होने वाले इंडिया-ईयू समिट में शामिल नहीं होंगे.
  2. दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक सरकारी, प्राइवेट, एमसीडी और एनडीएमसी के सभी प्राइमरी स्कूल बंद करने का आदेश दिया.
  3. दिल्ली सरकार ने कोरोनोवायरस खतरे के मद्देनजर अपने ऑफिसों में अस्थायी रूप से बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगाई.
  4. गाजियाबाद में कोरोनोवायरस का एक और मामला सामने आया. मरीज ईरान की यात्रा कर चुका था.
  5. लखनऊ में खुले इलाकों में मीट, अधपका मीट और मछली की बिक्री को प्रतिबंधित किया गया.
  6. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भारतीयों को चीन, ईरान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, इटली और जापान की यात्रा से बचने की सलाह दी.
  7. चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3000 के पार चली गई. कुल कंफर्म केस की संख्या 80,409 तक पहुंची.
  8. इटली में कोरोनावायरस फैलने से रोकने के लिए सभी स्कूल और विश्वविद्यालय 15 मार्च तक बंद.
  9. इटली के 14 लोगों को ITBP सेंटर से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया.
  10. ईरान में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 100 से पार पहुंची.

चीन ने कोरोनावायरस की वजह से गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे मरीजों के लिए स्विस दवा निर्माता रोश की एंटी इन्फ्लेमेशन दवा एक्टेमर के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. भारत में ये दवा सिप्ला कंपनी बेच रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×