देशभर में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. अब तक 165 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और अब चौथी मौत की खबर आ रही है. कोरोनावायरस से पंजाब में मौत की खबर है. इससे पहले कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र से भी मौत की खबर है.
कोरोनावायरस देश के 18 राज्यों में फैल चुका है. कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. इसके बाद केरल और उत्तर प्रदेश में इस बीमारी ने सबसे ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में लिया है.
किस राज्य में कितने केस आए सामने?
दुनियाभर में 9 हजार से ज्यादा मौत
चीन के वुहान से फैले कोरोनावायरस ने अब करीब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. दुनियाभर में 2.25 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. 9 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी है वहीं 85 हजार लोग इस बीमारी से सही भी हो चुके हैं.
चीन, इटली, ईरान, स्पेन और जर्मनी ऐसे देश हैं जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)