ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोरोना: 1.34 लाख नए COVID केस, लगातार गिरावट के बाद बढ़त

Coronavirus India Updates: 3 जून को नए मामलों में बीते दो दिनों के मुकाबले मामूली बढ़त

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में गुरुवार, 3 जून को फिर COVID-19 के नए मामलों में मामूली बढ़त देखी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 3 जून को पिछले 24 घंटे में 1,34,154 नए केस कन्फर्म हुए और एक दिन में 2,887 कोरोना रोगियों की मौत हुई.

भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,84,41,986 है, जिसमें 17,13,413 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 3,37,989 मौतें हुई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 2,11,499 लोगों को छुट्टी दी गई है, अब तक कुल 2,63,90,584 कोविड रिकवरी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 जून को, भारत में 8 अप्रैल के बाद से सबसे कम 1,27,510 मामले दर्ज किए गए थे. 8 अप्रैल को, भारत में 1,31,968 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 7 अप्रैल को देश में 1,26,789 नए मामले सामने आए.

COVID-19: दो दिन से नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी

पिछले आठ दिनों की बात करें, तो 27 मई के बाद से कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन 2 जून को नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई और 3 जून को भी नए मामलों में मामूली बढ़त जारी रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Coronavirus संक्रमण: सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले 5 राज्य

देश के तीन राज्यों में 2 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं, सबसे ज्यादा एक्टिव केस कर्नाटक, फिर तमिलनाडु में हैं और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. केरल और आंध्र प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वैक्सीनेशन और टेस्टिंग

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 22,10,43,693 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं, जिनमें 24,26,265 डोज पिछले 24 घंटों में लगाए गए हैं.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्ज (ICMR) के अनुसार, कोविड-19 के लिए 2 जून तक 35,37,82,648 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है. इनमें से 21,59,873 सैंपल की 2 जून को जांच की गई.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×