महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर नई-नई खोज और यूनिक चीजों को लेकर पोस्ट करते रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने 19 मई को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है.
उन्होंने इस वीडियो के जरिए, एक ऐसे तरीके को सामने रखा है, जिसके जरिए कोरोना संकट के बीच लोग संक्रमण के खतरे को टालते हुए परिजनों को गले लगा सकते हैं.
वीडियो शेयर करते हुए महिंद्रा ने लिखा है, ''जो बुजुर्ग अपने परिजनों के आलिंगन की कमी महसूस कर रहे हैं, उनके लिए यह इन्वेंशन जीवन बदलने वाला होगा...उस वैक्सीन जितना ही अहम, जिसका हम सभी इंतजार कर रहे हैं. ''
बता दें कि दुनियाभर में अब तक नोवेल कोरोना वायरस के 4,986,300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस वायरस के चलते 324,900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)