श्रीनगर के हैदरपुरा में 65 साल के एक शख्स की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटे थे. ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली में वो कुछ ऐसे लोगों से मिले थे जो इंडोनेशिया की यात्रा करके लौटे थे. उनके संपर्क में आने वाले चार अन्य लोगों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. श्रीनगर में कोरानावायरस से पहली मौत हुई है. फिलहाल उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की जा रही है.
देशभर में कोरोनावायरस के शिकार 600 से ज्यादा लोग हो चुके हैं. वहीं 10 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
भारत में अबतक 600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. भारत में सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज किए गए. शहर की बात करें तो केरल के कासरगोड में फिलहाल सबसे ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं.
हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट के मुताबिक, देश के 25 राज्यों में कोरोना फैल चुका है. केरल में कोरोनावायरस के 101 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से चार मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 98 मामले सामने आए हैं. यहां कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है जबकि दो की मौत हो चुकी है.
कोरोनावायरस संक्रमण और इससे हुई मौतों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Worldometer के मुताबिक इटली में सबसे तेजी से मौतें हुई हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से मौतें इटली में देखने को मिली. यहां शुरुआती दिनों में मौतों का आंकड़ा 683 था लेकिन पिछले चार-पांच दिनों में यही बढ़ कर 7503 पहुंच चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)