ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP,बिहार,महाराष्ट्र में कोरोनावायरस का क्या है असर?हर राज्य का हाल

राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के कुल 7 मामले सामने आए हैं.

Updated
भारत
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस ने दुनियाभर में दहशत फैला रखी है. दुनियाभर में 155 देशों के 1.50 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है. भारत में अबतक 107 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. कई राज्यों ने स्कूल, कॉलेज और सिनेमाहॉल बंद करने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के कुल 7 मामले सामने आए हैं.

दिल्ली

दिल्ली में कोरोनावायरस के कुल 7 मामले सामने आए हैं. इसमें से दो लोग ठीक हो गए हैं. उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित 69 साल की एक महिला की मौत भी हो गई है. दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है.

कोरोनोवायरस के कारण राष्ट्रीय राजधानी में कोई भी खेल टूर्नामेंट आयोजित नहीं किया जाएगा, जिसमें इसी महीने से शुरू हो रहा IPL भी शामिल है. कोई भी सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, स्पोर्ट इवेंट को बंद कर दिया गया है.

राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के कुल 7 मामले सामने आए हैं.
इंडिया गेट पर कोरोनावायरस से बचने के लिए मास्क पहनते पर्यटक
(फोटो: PTI)
0

हरियाणा

हरियाणा में 14 विदेशी नागरिकों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर आने के बाद फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत 5 जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली से सटे सोनीपत, रोहतक, झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. राज्य के अन्य बाकी जिलों में स्कूल पहले की तरह ही संचालित रहेंगे.

हरियाणा सरकार ने 8558893911 नंबर पर एक हेल्पलाइन डेस्क बनाई है. यह हेल्पलाइन डेस्क कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी मुहैया कराएगी. इसके अलावा हरियाणा के विभिन्न जिलों में 108 नंबर पर हेल्पलाइन डेस्क बनाई गई है.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 12 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक विदेशी नागरिक शामिल हैं. देश में बढ़ते कोरोनावायस के मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने इसे महामारी घोषित किया है. सभी स्कूलों और कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद करने का फैसला किया गया है. हालांकि परीक्षाएं जारी रहेंगीं.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है, "मामले की गंभीरता को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी गई थी. 4,100 चिकित्सकों को कोविड-19 के बचाव को लेकर प्रशिक्षित भी किया है. हर जनपद में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं. इसमें 830 बिस्तरों की व्यवस्था है. इसके अलावा 24 मेडिकल कॉलेजों में भी 448 बिस्तरों को (ऐतिहातन) सुरक्षित रखा गया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश से कोरोनावायरस का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है. लेकिन इसके प्रकोप के चलते मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. राज्य का बजट सत्र 16 मार्च से शुरू होना था. सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूल अगली सूचना तक बंद कर दिए हैं. हालांकि, क्लास 5, 8, 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक होंगी.

राजस्थान

राजस्थान में कोरोना के कुल 4 मामले सामने आए हैं, जिसमें दो विदेशी नागरिक शामिल हैं. राजस्थान सरकार ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास में 30 मार्च तक राज्यभर के सभी स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों, व्यायामशालाओं, सिनेमाघरों को बंद करने का निर्णय लिया है. इस दौरान राज्य में संगीत कार्यक्रमों और नाटकों का मंचन भी रद्द रहेगा. हालांकि, मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खुले रहेंगे.

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, राज्य में 370 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से इटली के दो नागरिकों सहित तीन कोरोनोवायरस पॉजिटिव निकले. कुल तीन लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. जयपुर नगर निगम को कुछ इमारतों की पहचान करने के लिए कहा गया है, जिनका इस्तेमाल स्थिति खराब होने पर मरीजों को क्वारन्टीन करने के लिए किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन भारत के कई हिस्सों में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं यथावत पूर्व निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार सम्पन्न होगी. इन परीक्षाओं के संचालन के लिए आवश्यक कर्मचारियों की व्यवस्था यथावत रहेगी.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कोरोनोवायरस के 31 मामले सामने आने के साथ यह राज्य भारत में वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य के रूप में उभरा है. महाराष्ट्र में एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक सभी स्कूलों, कॉलेजों, मॉल, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, जिम और फिटनेस सेंटर, सार्वजनिक स्थानों, सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.

आईआईटी-बॉम्बे ने अपने छात्रों, हॉस्टलर्स, फैकल्टी, स्टाफ, विजिटर आदि के लिए अन्य कड़े नियम लागू करने के अलावा 29 मार्च तक सभी क्लासरूम और लेबोरेटरी इंस्ट्रक्शन को भी निलंबित कर दिया है.

राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के कुल 7 मामले सामने आए हैं.
सोलापुर में नगर निगम के कर्मचारी सुरक्षात्मक मास्क पहनकर काम करते हुए
(फोटो: PTI)

बिहार

कोरोनावायरस के पैर पसारते देख बिहार में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं, और बिहार दिवस के कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं. सरकार ने सभी स्पोर्ट्स, इवेंट्स और कल्चरल इवेंट को भी रद्द कर दिया है. लेकिन सीबीएसई की परीक्षाएं जारी रहेंगी. वहीं सरकारी कर्मी भी अल्टरनेट तरीके से इस दौरान दफ्तर आएंगे, ताकि सरकारी दफ्तरों में भीड़ न हो.

मुख्यसचिव ने बताया कि बिहार में अब तक 60 से ज्यादा संदिग्धों की जांच हुई है, लेकिन किसी में भी कोरोना के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, बिहार के बॉर्डर इलाकों के साथ ही बोधगया में विशेष नजर रखी जा रही है. क्योंकि वहां विदेशी पर्यटक ज्यादा आते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड

देहरादून में रविवार को IFS ट्रेनी कोरोनावायरस से ग्रस्त पाया गया है. यह राज्य में कोरोना का पहला मामला है. ट्रेनी एक दल के साथ हाल ही में स्पेन से लौटा है.

उत्तराखंड सरकार ने पहले ही कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है. स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र सहित राज्य के सभी कॉलेज, सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स 31 मार्च तब बंद रहेंगे. लेकिन मेडिकल कॉलेज खुले रहेंगे. हालांकि उत्तराखंड में कोरोना वायरस का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है. एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की स्क्रींनिंग की जा रही है.

केरल

कोरोना के केरल में कुल 22 मामले सामने आए है. कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए यहां सभी स्कूलों को बंद किया गया है. 18 मार्च से 27 मार्च तक अंग्रेजी भाषा की निपुणता में सुधार के लिए 'इन्जॉय, इन्हेंस एंड इनरिच इंगलिश' कार्यक्रम चलेगा. भले ही शिक्षण संस्थान बंद हैं, लेकिन शिक्षकों को स्कूल आना पड़ेगा. सरकारी ऑफिसों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस कैंसल कर दी गई है. मेडिकल कॉलेज छोड़कर राज्य में सभी कॉलेज बंद हैं. कॉलेज में सिर्फ एग्जामिनेशन की इजाजत है. 11 मार्च से सभी मूवी थियेटर भी बंद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक

भारत में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. कर्नाटक राज्य में कोरोनावायरस के छठे मामले की पुष्टि हुई है. कोरोना के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने एक हफ्ते के लिए सभी मॉल, थिएटर, पब, क्लब, प्रदर्शन, समर कैंप, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स इवेंट, विवाह स्थल को बंद करने का फैसला लिया है.

ओडिशा

ओडिशा सरकार नोवल कोरोनावायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राज्य में अभी तक बीमारी का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. सरकार ने रोगियों के इलाज के लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड सहित कई कदम उठाए हैं.

ओडिशा में COVID-19 को राज्य आपदा घोषित करने के बाद 29 मार्च तक ओडिशा विधानसभा को बंद किया गया है. परीक्षा कराने को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और जिम भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण तमिलनाडु में 31 मार्च तक के लिए स्कूल और मॉल को बंद करने का निर्णय लिया गया है. राज्य के सभी मॉल, सिनेमाघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं.

सरकार ने बयान जारी कर कहा कि थेनी, कन्याकुमारी, कोयम्बटूर, नीलगिरि, कृष्णागिरि, तिरुनेलवेली, तेनकासी, तिरुवल्लुर, वेल्लोर, तिरुपत्तूर, रानीपेट, ईरोड, डिंडीगुल, धर्मपुरी और विरुधुनगर जिलों में सीमावर्ती तालुकों में एलकेजी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के स्कूल, मॉल और सिनेमाघर 31 मार्च तक के लिए बंद रहेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×