ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR बॉर्डर अब भी है सील?पास कहां से मिलेगा? हर सवाल का जवाब

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर खुला है तो दिल्ली-नोएडा बॉर्डर क्यों बंद है?

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लॉकडाउन के चौथे फेज में दिल्ली-एनसीआर में कुछ आर्थिक गतिविधियों की इजाजत दे दी गई है. हालांकि बॉर्डर अभी पूरी तरह नहीं खोले गए हैं. इस वजह से बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम और अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है.

बॉर्डर सीलिंग के बारे में और एनसीआर इलाके के शहरों के बीच यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी यहां जानिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या NCR के शहरों के साथ दिल्ली के बॉर्डर अभी भी बंद हैं?

जरूरी सुविधाओं में कार्यरत लोगों को छोड़कर दिल्ली के नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद के साथ बॉर्डर अभी भी बंद हैं.

0

क्या गाजियाबाद-नोएडा बॉर्डर खुला है?

उत्तर प्रदेश में इंटर-डिस्ट्रिक्ट आवाजाही की इजाजत है. गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने कहा है कि यथा स्थिति बनाई रखी जाएगी.

दिल्ली-NCR बॉर्डर को कौन पार कर सकता है और कौन नहीं?

दिल्ली के गुरुग्राम और फरीदाबाद के साथ बॉर्डर को सिर्फ डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल गतिविधियों से जुड़े लोग ही पार कर सकते हैं.

नोएडा प्रशासन ने कहा है कि डॉक्टर, हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स, सैनिटेशन वर्कर्स और फल-सब्जियां ले जाने वाले वहां बॉर्डर क्रॉस कर सकते हैं. इन सभी को पास दिखाने की जरूरत नहीं है. मीडिया के लोग भी बॉर्डर पार कर सकते हैं लेकिन उनके पास, पास होना जरूरी है.

बाकी सभी लोगों को दिल्ली और गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा के बॉर्डर क्रॉस करने के लिए पास की जरूरत है.

ट्रेवल पास के लिए अप्लाई कैसे करते हैं?

  • पास के लिए सीधे डीएम ऑफिस से संपर्क किया जा सकता है या फिर serviceonline.gov.in/epass पर ई-पास के लिए आवेदन किया जा सकता है.
  • mygov.in/covid-19 पर भी पास के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
  • मल्टीपल पोर्टल्स पर पास के लिए अप्लाई न करें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम से नोएडा काम के लिए जाने वालों को ई-पास की जरूरत है?

गुरुग्राम से नोएडा आने वालों को दो पास की जरूरत पड़ेगी और ये दोनों दो अलग-अलग अथॉरिटी देंगी. एक पास की जरूरत दिल्ली में एंटर करने के लिए होगी और दूसरे पास की जरूरत दिल्ली से नोएडा एंटर करने में होगी.

नोएडा में रहने वाले किसी शख्स को अगर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है तो क्या पास की जरूरत है?

इस महीने की शुरुआत में रेल मंत्रालय ने कहा था कि जिनके पास वैध ट्रेन टिकट होंगे, उन्हें बिना पास के जिलों को क्रॉस करने दिया जाएगा.

क्या पास के लिए अलग-अलग अप्लाई करना होगा?

ऐसा जरूरी नहीं है. आप अपने लिए पास तो ले ही सकते हैं. अगर एक कंपनी में काम करते हैं, तो कंपनी सभी एम्प्लोयी के लिए भी डीएम ऑफिस को संपर्क कर पास ले सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×