ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रवासी मजदूरों की वापसी और लॉकडाउन पर क्या है बिहार की तैयारी?

क्या लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो जाएगा? क्या बिहार सरकार इसके लिए तैयार है.

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

"लॉकडाउन कब तक जारी रहना है यह फैसला केंद्र सरकार को करना है. इस मामले में विशेषज्ञों की राय ली जा सकती है. केंद्र सरकार का जो भी फैसला होगा हम उसका अनुपालन करेंगे." ये बातें बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कही है.

लॉकडाउन 2.0 अब अपने आखिरी फेज में है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो जाएगा? क्या बिहार सरकार इसके लिए तैयार है. तो जवाब है 50-50. चलिए बताते हैं ऐसा क्यों?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई. जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कहा कि लॉकडाउन कब तक जारी रहना है ये फैसला केंद्र सरकार को लेना है. लेकिन सवाल ये है कि क्या बिहार सरकार अपनी जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर डालना चाहती है? या फिर बिहार सरकार लॉकडाउन खुलने को लेकर अपनी तैयारी पर कॉन्फिडेंट है?

बिहार के सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार बताते हैं कि लॉकडाउन खोलने के फैसले पर हम लोग कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन बिहार हर चीज के लिए तैयार है. नीरज कहते हैं,

“छोटे व्यापार हों, MSME, किसान, छात्र, मजदूर, पेंशनभोगी सबके लिए राशि आवंटित की गई है. बिहार सरकार ने जो बिहार के बाहर फंसे मजदूर हैं, ऐसे 14 लाख लोगों के खाते में 1000 रुपए की सहायता राशि पहुंचाई है. किसानों के लिए कृषि सब्सिडी के लिए 578 करोड़ रुपये भी जारी किए हैं, जिनकी फसल फरवरी और मार्च में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण खराब हो गई थी.”

प्रवासी मजदूर बड़ी चुनौती

बता दें कि बिहार सरकार ने बाहर फंसे मजदूरों को अपने राज्य में लाने से इनकार कर दिया था. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार के एक फैसले को जिम्मेदार बताया था. नीतीश कुमार ने पीएम के साथ बैठक में कहा था, “केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक हम लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. जब तक केंद्र के निर्देश नहीं आते किसी को भी वापस बुलाना संभव नहीं है.” लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसकी इजाजत दे दी है.

बिहार सरकार दूसरे राज्य में फंसे लोगों को एक हजार रुपए देने की बात कह रही है. जिसमें अब तक 22 लाख लोगों का आवेदन आया है, लेकिन करीब 14 लाख मजदूरों और प्रवासियों को ही एक हजार रुपए से मदद पहुंच पाई है. अभी भी करीब 7-8 लाख लोगों तक ये मदद नहीं पहुंची है. ये तो वो लोग हैं जो आवेदन कर पाए हैं, लेकिन ऐसे भी कई लोग होंगे जो इस आवेदन के प्रोसेस से बहुत दूर है.

यही नहीं सवाल ये भी है कि इतनी कम राशि से कैसे लोगों का गुजारा होगा? माना जाता है कि करीब 25 से 30 लाख बिहार के प्रवासी मजदूर देश के अलग-अलग हिस्सों में हैं. ऐसे में अगर ये लोग बिहार वापस आ गए तो इनके रोजगार की जिम्मेदारी के बोझ को नीतीश कुमार के कैसे झेल पाएंगे?

बिहार सरकार का दावा

बिहार सरकार का दावा है कि उसने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन पर जोर दिया है. जल-जीवन-हरियाली अभियान, सात निश्चय (हर घर नल का जल, हर घर पक्की गली-नालियां), बाढ़ सुरक्षा कार्य और मनरेगा के तहत योजनाएं सोशल डिस्टेंसिंग के तहत शुरू की गई हैं.

2 लाख राशनकार्ड धारियों को एक हजार रुपए दिए गए हैं. राज्य के सभी पेंशनभोगियों को अलग-अलग पेंशन योजनाओं के तहत तीन महीने की पेंशन भी दी है. अब तक कुल 1,017 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों से बढ़ी चिंता

लेकिन इन सबके बीच बिहार के 38 में 28 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. करीब 22 लाख लोग कंटेनमेंट जोन में हैं. मतलब हाई अलर्ट पर. 20 अप्रैल तक बिहार बाकी कई राज्यों से बेहतर स्थिति में था. लेकिन 20 अप्रैल के बाद हालात बदल गए.

20 अप्रैल को जहां 100 पॉजिटिव केस भी नहीं थे वहां 29 अप्रैल आते-आते पॉजिटिव केस की संख्या 400 के करीब पहुंच गई. 9 दिनों में 300 से ज्यादा मामले सामने आए. अचानक इस तरह से 9 दिनों में 3 गुना मामले कैसे बढ़ गए?

बिहार में 29 अप्रैल तक करीब 22 हजार टेस्ट हुए हैं, पिछले कुछ दिनों में रेंगती हुई टेस्टिंग स्पीड ने पैदल चलना शुरू किया है, और एक दिन में अब जाकर करीब एक हजार लोगों का टेस्ट हो पा रहा है. यही नहीं इनमें से कई ऐसे जिले हैं जहां सरकारी अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा भी नहीं है.

नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि दूसरे राज्यों या देशों से आए प्रवासियों में कोरोना का संक्रमण देखा गया है. बिहार के मुंगेर में 92, पटना में 39, नालंदा में 35, पोहतास में 31 और सीवान में 30 मामले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर कैसे तैयार है बिहार

फिलहाल जमीनी सच्चाई यह है कि अगर 25 लाख लोग बिहार वापस आते हैं, तो उनकी जांच के लिए बिहार के पास ना तो पर्याप्त किट हैं और ना उन्हें रोजगार देने का कोई फॉर्मूला. इसलिए शायद बिहार सरकार अब तक केंद्र के कंधे पर रखकर अपना निशाना लगाती रही है. चाहे वो प्रवासी मजदूरों को वापस लाना हो या लॉकडाउन खोलने का फैसला. लेकिन अब केंद्र से मिली मंजूरी के बाद उन्हें कमान अपने हाथ में लेनी होगी और लोगों की वापसी के लिए प्लान तैयार करना ही होगा. वहीं लॉकडाउन खोलने को लेकर उठे सवाल का जवाब मिलना भी अभी बाकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×