कोरोनावायरस को देशभर में फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है. देश के अलग-अलग शहरों से सुनसान सड़कों की तस्वीरें आ रही हैं. इसके अलावा लोग अपने जरूरत की चीजें जैसे दूध, सब्जियां, राशन लेने के लिए सड़कों पर भी निकल रहे हैं.
कई राज्य सरकारों ने 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया है, तो कई राज्यों ने जनता कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के मद्देनजर राज्य सरकारों को सिर्फ 75 जिलों में जरूरी सेवाओं ही जारी रखने का आदेश दिया है. ये वो जिले हैं, जहां कोरोनावायरस के मामले सामने आए या इससे लोगों की मौत हो गई है.
दिल्ली
कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 23 मार्च को सुबह 6 बजे से ही लॉकडाउन की घोषणा की थी. पुलिस ने कई जगह परिवहन को रोकने के लिए बैरिकेट लगाए हुए हैं.
बिहार
बिहार में भी पूरे राज्य में 31 मार्च तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. बिहार के मुजफ्फपुर जिले के सदर थाने इलाके में सड़कें खाली दिख रही हैं. बिहार की राजधानी पटना में लोग जरूरी चीजें खरीदने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में 23 से 25 मार्च के बीच लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. प्रयागराज शहर में सुबह लोग जरूरी सामान जैसे दूध सब्जी लेने के लिए घर से बाहर निकले. बाकी सड़कों पर भीड़ काफी कम है.
तमिलनाडु
दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में भी कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते चेन्नई के साथ 74 जिलों में लॉकडाउन कर दिया है. ये लॉकडाउन 31 मार्च तक चलेगा. चेन्नई में सुबह सवेरे सड़कें खाली दिखीं.
केरल
केरल राज्य में भी कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का फैसला किया गया है. लेकिन केरल के शहर त्रिवेंद्रम में लोग आम दिनों के जैसे बाहर निकल रहे हैं.
इमरजेंसी सेवाओं पर रोक नहीं
रविवार 22 मार्च को देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद जनता कर्फ्यू लगा था. इसके बाद ही ऐलान किया गया था रविवार को दिल्ली, तेलंगाना, पंजाब समेत कई राज्यों के कई जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. हालांकि सभी राज्यों ने साफ किया है कि जरूरी सेवाओं पर किसी तरह की रोक नहीं होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)