ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में बढ़े कोरोनावायरस के मामले, अब तक 107 लोग पॉजिटिव  

कोरोनावायरस से जुड़ी हर खबर यहां पढ़िए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म मामले बढ़कर 100 से ज्यादा हो गए हैं. कर्नाटक में कोरोनावायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है. वायरस की वजह से देश में दो मौतें हो चुकी हैं. पहला मामला कर्नाटक में सामने आया था जब कलबुर्गी में 76 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. दूसरा केस 13 मार्च को दिल्ली में हुआ. एक 69 साल की महिला की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई.बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.

दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 5000 के पार पहुंच गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

2:13 PM , 15 Mar

भक्तों को शिरडी के साईबाबा मंदिर ना आने की सलाह

कोरोनावायरस को देखते हुए साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण डोंगरे ने साईबाबा के भक्तों से कुछ दिनों के लिए शिरडी नहीं आने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार मैं भक्तों से कुछ दिनों के लिए शिरडी की यात्रा स्थगित करने का अनुरोध करता हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:37 PM , 15 Mar

शिफ्ट में काम करेंगे C और D क्लास के कर्मचारी

बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों (स्वास्थ्य विभाग को छोड़कर) को राज्य वर्ग C और D कर्मचारियों को वैकल्पिक (अल्ट्रनेट) दिनों में काम करने वाली शिफ्ट देने के आदेश जारी किए.

1:33 PM , 15 Mar

असम में बोर्ड परीक्षाएं छोड़, सभी स्कूल, कॉलेज, जिम और सिनेमा हॉल 29 मार्च तक बंद

असम के मुख्य सचिव संजय कृष्ण ने बताया कि राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, जिम, स्विमिंग पूल और सिनेमा हॉल 29 मार्च तक बंद रहेंगे. कोरोनावायरस को देखते हुए राज्य और CBSE बोर्ड की परीक्षाओं को छोड़कर सभी प
रीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

12:49 PM , 15 Mar

भारत में कोरोनोवायरस पॉजिटिव की संख्या 107 हुई

परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक भारत में कोरोनोवायरस पॉजिटिव की संख्या 107 हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 13 Mar 2020, 3:56 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×