भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म मामले बढ़कर 100 से ज्यादा हो गए हैं. कर्नाटक में कोरोनावायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है. वायरस की वजह से देश में दो मौतें हो चुकी हैं. पहला मामला कर्नाटक में सामने आया था जब कलबुर्गी में 76 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. दूसरा केस 13 मार्च को दिल्ली में हुआ. एक 69 साल की महिला की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई.बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.
दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 5000 के पार पहुंच गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
भक्तों को शिरडी के साईबाबा मंदिर ना आने की सलाह
कोरोनावायरस को देखते हुए साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण डोंगरे ने साईबाबा के भक्तों से कुछ दिनों के लिए शिरडी नहीं आने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार मैं भक्तों से कुछ दिनों के लिए शिरडी की यात्रा स्थगित करने का अनुरोध करता हूं.
शिफ्ट में काम करेंगे C और D क्लास के कर्मचारी
बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों (स्वास्थ्य विभाग को छोड़कर) को राज्य वर्ग C और D कर्मचारियों को वैकल्पिक (अल्ट्रनेट) दिनों में काम करने वाली शिफ्ट देने के आदेश जारी किए.
असम में बोर्ड परीक्षाएं छोड़, सभी स्कूल, कॉलेज, जिम और सिनेमा हॉल 29 मार्च तक बंद
असम के मुख्य सचिव संजय कृष्ण ने बताया कि राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, जिम, स्विमिंग पूल और सिनेमा हॉल 29 मार्च तक बंद रहेंगे. कोरोनावायरस को देखते हुए राज्य और CBSE बोर्ड की परीक्षाओं को छोड़कर सभी प
रीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.
भारत में कोरोनोवायरस पॉजिटिव की संख्या 107 हुई
परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक भारत में कोरोनोवायरस पॉजिटिव की संख्या 107 हो गई है.