ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: केरल के 2 मरीजों की रिपोर्ट अब निगेटिव,स्थिति सामान्य

जापानी क्रूज में दो भारतीय कोरोनावायरस से संक्रमित

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस का खौफ दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया, भारत में अब तक कोरोनावायरस के तीन केस पाए गए हैं. इन तीनों को केरल में रखा गया है. ये सभी वुहान से आए थे. इनमें से दो की रिपोर्ट अब नेगेटिव है. तीनों की स्थिति सामान्य है. ITBP कैंप में निगरानी में रखे गए सभी 402 भारतीय लोगों की भी रिपोर्ट निगेटिव है और उनकी स्थिति स्थिर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, अभी तक 2315 फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है. कुल 251,447 यात्रियों को स्क्रीन किया गया. 12 बड़े बंदरगाहों और 65 छोटे बंदरगाहों पर अभी तक 5776 यात्रियों को स्क्रीन कर चुके हैं.
जापानी क्रूज में दो भारतीय कोरोनावायरस से संक्रमित
ITBP कैंप में डॉक्टरों की टीम
(फोटो: ANI)
0

जापानी क्रूज में दो भारतीय कोरोनावायरस से संक्रमित

जापान ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए जिस 'डायमंड प्रिंसेज' क्रूज जहाज को अलग रखा है. जहाज में सवार 174 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. इनमें दो भारतीय सदस्य भी शामिल हैं. चालक दल के दो भारतीय सदस्यों के नमूने जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, 'विदेश मंत्रालय इस पर कड़ी नजर रखा हुआ है.'

क्रूज पर 3,711 लोग सवार हैं. जिनमें से 1387 भारतीय सदस्य हैं. क्रूज से हांगकांग में उतरने वाले एक यात्री के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद जापान ने क्रूज को तट पर ही रोक दिया गया है. अभी 19 फरवरी तक क्रूज को ऐसे ही अलग रखा जा सकता है.

चीन में कोरोनावायरस से 1310 की मौत

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया, चीन में कोरोनावायरस के कारण 1310 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां कोरोनावायरस के कुल 48,206 केस सामने आए हैं. चीन से बाहर ये वायरस 28 देशों में फैल चुका है, इन देशों में 570 केस सामने आए हैं.

कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए भारत सरकार पूरी तरह तैयार है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि पीएम ऑफिस से लेकर सारे देश के मुख्य सचिव और संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क बना हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×