ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: हर्षवर्धन ने बताया कैसी है तैयारी, केजरीवाल भी मौजूद

कोरोनावायरस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली के सीएम और उपराज्यपाल की बैठक

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की. बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने बताया कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार उचित कदम उठा रही है. सीएम ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के कोच और डीटीसी बसों की सफाई की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने कहा कि स्वास्थ्य लोगों को फेस मास्क पहने की जरूरत नहीं है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि ये बैठक बढ़ते मामलों के लिए दिल्ली सरकार को आगाह करने के लिए थी. उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार को आगाह करने के लिए आज कि ये मीटिंग थी कि अगर मामले बढ़ते हैं तो उसके लिए हम पहले ही तैयारी करके रखें. हम सब प्रकार की तैयारियां कर रहे हैं.”

“मैंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के रीजनल डायरेक्टर के साथ मीटिंग की. उन्होंने इस बात पर संतोष प्रकट किया कि भारत अपनी तरफ से बहुत व्यापक ढंग से कोरोना के खिलाफ जो लड़ाई है, उसको लड़ने का प्रयास कर रहा है.”
डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 18 जनवरी को 7 एयरपोर्ट्स पर यूनिवर्सल स्क्रीनिंग शुरू की गई थी, जिसे अब 30 एयरपोर्ट्स पर बढ़ा दिया गया है. डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि दूसरे देशों से आने वाले सभी पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग की जा रही है और अब तक 8,74,708 पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

ईरान में फंसे भारतीयों पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि साइंटिस्ट और लैब्स को ईरान भेजा गया है. उन्होंने बताया, “कस्टम क्लीयरेंस के बाद वो काम शुरू करेंगे. अभी हम वहां से सैंपल मंगा रहे हैं और जब उन सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी, तो हम उन्हें वापस लाएंगे.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×