ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: मेडिकल कर्मियों को 50 लाख का बीमा देगी केंद्र सरकार

मेडिकल स्टाफ लगातार कोरोना पीड़ितों के बीच सेवाएं दे रहा है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस को लेकर आखिरकार सरकार ने अपना खजाना खोल दिया और राहत के कई ऐलान किए. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सामने आकर गरीबों के लिए 1.70 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया. लेकिन इस दौरान उन वॉरियर्स के लिए भी एक ऐलान किया गया जो लगातार खतरनाक कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे हैं. मेडिकल कर्मियों के लिए सरकार ने 50 लाख का बीमा कवर देने का ऐलान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत पैकेज का ऐलान करते हुए हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों को इंश्योरेंस देने की घोषणा की. वित्तमंत्री ने कहा,

कोरोनायरस से जंग लड़ रहीं आशा कार्यकर्ताओं, मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ स्वच्छता कर्मचारियों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जा रहा है. सरकार के इस पैकेज का फायदा करीब 20 लाख मेडिकल कर्मचारियों को मिलेगा.

गरीबों-किसानों के लिए घोषणा

निर्मला सीतारमण ने कोरोनावायरस को लेकर देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद गरीबों को राहत देने का भी ऐलान किया. वित्तमंत्री ने बताया, "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को सस्ता अनाज मिलेगा. गरीबों को 5 किलो अतिरिक्त अनाज 3 महीने तक मुफ्त में मिलेगा. उनको एक किलो दाल भी फ्री दी जाएगी. गरीबों को गेहूं, चावल के साथ दाल भी मिलेगा."

इसके अलावा भी किसानों के लिए अगल से राहत देने की घोषणा की गई है. बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8.69 करोड़ किसानों को 2 हजार रुपये मिलेंगे.अप्रैल के पहले ही हफ्ते में पहली किश्त ट्रांसफर कर दी जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×