ADVERTISEMENTREMOVE AD

जमातियों के सरेंडर के लिए पंजाब समेत इन राज्यों ने दी डेडलाइन

देश में कई पॉजिटिव केस तबलीगी जमात से जुड़े

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में तबलीगी जमात कार्यक्रम में गए कई लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद, अलग-अलग राज्यों में लोगों की तलाश की जा रही है. वहीं, अब पंजाब और हरियाणा सरकार ने जमात में शामिल हुए लोगों को सरेंडर करने को कहा है. पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को सरेंडर करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यक्रम में शामिल लोग जो राज्य में छिपे हुए हैं, वो अपने करीबी पुलिस स्टेशन जाएं नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.

जमात में शामिल हुए 467 लोगों में से पंजाब पुलिस ने 445 की पहचान कर ली है. इसमें से 350 का टेस्ट किया गया है, जिसमें से 12 पॉजिटिव आए हैं. 227 लोगों के टेस्ट का इंतजार है. पंजाब में कोरोना वायरस के कंफर्म केस 99 पहुंच गए हैं.

हरियाणा ने भी दी डेडलाइन

हरियाणा में भी तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों को सरेंडर करने के लिए कहा गया है. प्रशासन ने 8 अप्रैल तक सभी से सरेंडर करने को कहा है. राज्य में कोरोना वायरस के कुल 119 मामलों में से 79 जमात सदस्य हैं जो मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के बैठक से लौटे हैं.

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि 1,526 जमात सदस्यों की पहचान की जा चुकी है और उन्हें पास के स्वास्थ्य अधिकारियों को खुद जांच करने के लिए रिपोर्ट करने को कहा गया है, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुन्य सलीला श्रीवास्तव ने बताया कि हरियाणा के 5 गांव में जमात के लोगों के जाने के बाद उन्हें सील कर दिया गया है.
0

दिल्ली पुलिस ने की अपील

दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े लोगों से सामने आने की अपील की है. दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधाना ने कहा है कि 1 मार्च के बाद जो भी उस इवेंट में शामिल हुए थे, वो आगे आकर जानकारी दीं. पुलिस ने साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर कोई ऐसा नहीं करता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

उत्तराखंड में 2 के खिलाफ केस

उत्तराखंड में जमात में शामिल होने वाले लोगों को सामने आने के लिए वक्त दिया गया था. लॉ एंड ऑर्डर एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि 5 अप्रैल को डीजीपी के ऑर्डर के बाद, करीब 180 लोग सामने आए, लेकिन 2 लोग अभी भी सामने नहीं आए हैं, इसलिए उनके खिलाफ केस रजिस्टर किया गया है.

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव के मुताबिक, देशभर में तबलीगी जमात के कार्यकर्ता और उनके संपर्क में आए कुल 25,000 लोगों को क्वॉरन्टीन किया गया है. देश में 4,789 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब तक 124 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है. फिलहाल 4,312 एक्टिव केस हैं, जबकि 352 ठीक हो चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×