ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल की चेतावनी-Covid 19 पर निर्देश न माना तो होंगे गिरफ्तार

दिल्ली में केजरीवाल ने 20 से ज्यादा लोगों को एक जगह जमा नहीं होने के दिए निर्देश

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मीडिया के सामने आए और उन्होंने बताया कि अभी तक दिल्ली में कुल 10 मरीज पाए गए हैं. जिनमें से एक मरीज की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि सभी को जिम्मेदारी निभानी होगी. अगर कोई भी क्वॉरन्टीन होने से इनकार करता है तो सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी. इस मामले में गिरफ्तारी या एफआईआर दर्ज हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के सीएम ने कहा कि हमारे पास क्वॉरन्टीन के लिए कुल 711 बेड खाली हैं. हमारे पास 550 आइसोलेशन बेड हैं, जिनमें बीमारों को एडमिट करके उनका इलाज किया जाएगा. वहीं केंद्र के हॉस्पिटल में 95 बेड हैं. उन्होंने आगे कहा,

“दिल्ली के सारे रेस्टोरेंट बंद किए जा रहे हैं. इसमें रेस्टोरेंट में बैठकर खाना वर्जित है. लेकिन अगर लोग घर पर खाना ले जा रहे हैं या ऑर्डर कर रहे हैं तो कर सकते हैं.”
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम
0

हाथों पर लगेगा स्टैंप, हो सकते हैं गिरफ्तार

अरविंद केजरीवाल ने कहा - ‘31 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद कर दिया गया है. जिन लोगों को क्वॉरन्टीन किया जा रहा है, उन पर स्टैंपिंग करनी भी शुरू कर दी गई है. क्योंकि कई मामलों में देखा गया है कि वो लोग क्वॉरन्टीन नहीं कर रहे हैं. किसी को भी अगर पब्लिक प्लेस में स्टैंप लगा व्यक्ति दिखाई दे, उसे तुरंत घर जाने को कहा जाए. ये बहुत खतरनाक बीमारी है, अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हमें सख्त कदम उठाने पड़ेंगे. आपको गिरफ्तार या आपके ऊपर एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है.’

अरविंद केजरीवाल ने प्राइवेट कंपनियों से भी अपील की है कि वो अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दें. वहीं बुजुर्गों को पार्क में जाकर इकट्ठा नहीं होने की अपील की गई है. 65 साल से ऊपर के बुजुर्गों में सिर्फ सरकारी और स्वास्थ्य कर्मचारियों को घर से निकलने की सलाह दी गई है. इसके अलावा केजरीवाल ने सोशल गैदरिंग को लेकर कहा,

“पहले दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया था कि 50 से ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. लेकिन अब इसे कम कर दिया गया है. अब 20 से ज्यादा लोग एक जगह जमा नहीं हो सकते हैं.”
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम

अरविंद केजरीवाल ने शाहीन बाग को लेकर कहा कि मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी लोगों से विनती है कि हम जिम्मेदारी के साथ काम करें. जिन्हें क्वॉरन्टीन के लिए कहा जाए वो इसका पालन करें. दिल्ली सरकार के सभी हॉस्पिटलों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी मशीनें वर्किंग कंडिशन में होनी चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×