देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 315 हो गई है. इस वायरस से देश में चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, दुनियाभर में इस वायरस से 11,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अधिकतर राज्यों में स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर, मॉल और पब्लिक प्लेस को बंद कर दिया गया है. कई ट्रेनें और फ्लाइट्स भी एहतियात के तौर पर कैंसल कर दी गई हैं.
- देश में कोरोनावायरस के कंफर्म मामलों का संख्या 315 हुई, 4 लोगों की मौत
- दुनियाभर में कोरोनावायरस से 11,000 से ज्यादा लोगों की मौत
- यूनिवर्सिटी, स्कूल-कॉलेज के टीचरों और नॉन-टीचिंग स्टाफ को घर से काम करने की अनुमति
- दिल्ली में पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर लगाई गई रोक
- एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन में ओडिशा के 5 जिले और 8 शहर
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
भारत में कोरोनावायरस केसों की संख्या 300 पार
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, भारत में कोरोना के केस बढ़कर 315 हो गए हैं.
इटली में एक दिन में 793 लोगों की मौत
इटली में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इटली में एक दिन मों COVID-19 से 793 लोगों की मौत हो गई. इस यूरोपीय देश में अब तक 4,800 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.
असम के जोरहाट में 4 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव
असम के जोरहाट में 4 साल की बच्ची का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. बच्ची अपनी मां और बहन के साथ 19 मार्च को बिहार से असम के जोरहाट आई थी.
मलेशिया में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए पिनराई विजय ने मांगी केंद्र की मदद
केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कुआलालंपुर में फंसे 250 भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्र से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है. कोरोनोवायरस महामारी की वजह से भारत आने वाली उड़ानों के रद्द करने के कारण छात्र मलेशिया में फंसे हुए हैं.