भारत में कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. देश में यह वायरस अब तक 9 लोगों की जान ले चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के 446 एक्टिव केस सहित अब तक 492 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
कुल कन्फर्म केस में से अब तक 36 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा कुल आंकड़े में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
भारत में 23 मार्च को COVID-19 से दो और लोगों की मौत हो गई, जबकि 95 और लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, देश में एक दिन में कोरोनावायरस के मामलों में यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 23 मार्च को पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में COVID-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे देश में COVID-19 से मरने वालों की कुल संख्या 9 हो गई. इससे पहले 7 मौतें गुजरात, बिहार, कर्नाटक, दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र (2) में हुई थीं.
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में एम्स ने विशिष्ट सेवाओं सहित अपने सभी ओपीडी, सभी नए और पुराने मरीजों के पंजीकरण को 24 मार्च से अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया है क्योंकि यह अपने संसाधनों को COVID-19 पर नियंत्रण में लगाएगा.
कोरोनावायरस से निपटने के लिए देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन है. केंद्र सरकार ने बताया है कि 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने कम्प्लीट लॉकडाउन लागू कर दिया है, जिसके दायरे में देश के 548 जिले हैं.
दुनियाभर में नोवेल कोरोनावायरस की वजह से अब तक 16500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. पूरी दुनिया में अब तक इस वायरस से संक्रमण के 381500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)