भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के अब तक कुल 1637 कंफर्म केस हो गए हैं और 38 लोगों की मौत हो गई है.
कोरोना के अबतक 1466 एक्टिव केस हैं. वहीं132 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कंफर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
बता दें कि मंगलवार को एक दिन में अबतक के सबसे ज्याजा मामले सामने आए थे. वहीं दुनिया के बात करें तो दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस के 8 लाख से ज्यादा कन्फर्म केस हैं. नोवेल कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में 41 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. COVID-19 से सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई. वहा करीब 12,000 से ज्यादा लोगों की गई जान जा चुकी है.
मास्क को लेकर WHO का बयान
कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के साथ ही दुनियाभर में मास्क और सैनिटाइजर की डिमांड बढ़ गई है. WHO साफ कर चुका है कि स्वस्थ लोगों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है. मास्क की किल्लत होने से डॉक्टरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं भारत से लेकर इटली के डॉक्टरों ने प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की जरूरत को लेकर आगाह किया है.
WHO ने कहा है कि लोगों को तब तक मास्क पहनने की जरूरत नहीं है, जब तक वो बीमार हों या किसी बीमार की देखभाल कर रहे हों.
WHO हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ माइक रायन ने कहा, "ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे पता चलता हो कि बड़ी संख्या में लोगों के मास्क पहनने से कोई फायदा मिला हो. बल्कि इससे उलट कई मामले सामने आए हैं, जिनमें मास्क गलत तरीक से पहनने से नुकसान हुआ है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)