ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: भारत में कन्फर्म केस का आंकड़ा 19000 पार

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 15474 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 19984 कन्फर्म केस सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोरोना वायरस के चलते 640 लोगों की मौत हो चुकी है. 3869 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

COVID-19 संकट के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को ऐलान किया कि वो कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार और इसके लक्षणों पर नागरिकों से प्रतिक्रिया लेने के लिए टेलीफोन पर सर्वेक्षण करेगी. सरकार ने लोगों से इसमें हिस्सा लेने का अनुरोध किया.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लोगों को 1921 नंबर से फोन आएगा, मगर मंत्रालय ने लोगों को आगाह किया कि वे इससे मिलते जुलते सर्वेक्षण के लिए दूसरे नंबरों से आने वाली शरारतपूर्ण फोन कॉल के झांसे में नहीं आएं. सर्वेक्षण भारत सरकार का राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×