ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोरोना के केस 33 हजार पार, 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

भारत में कोरोना से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में 1000 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं 33 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 23651 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 33050 कंन्फर्म केस सामने आए हैं.

भारत में कोरोना वायरस के चलते 1074 लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
देशभर में 40 दिनों का लॉकडाउन है, जो 3 मई को खत्म हो रहा है. देश के हालात को देखते हुए सरकार को फैसला लेना है कि ये लॉकडाउन बढ़ाया जाए या नहीं कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने देश के अलग-अलग राज्यों के सीएम के साथ बैठक की थी, जिसमें कुछ राज्य लॉकाडाउन बढ़ाने के पक्ष में नजर आए.

फिलहाल हालात को देखते हुए लॉकडाउन पर फैसला लेना सरकार के लिए भी मुश्किल हैं, वहीं सबकुछ बंद है, तो लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, आर्थिक मोर्चे पर देश की हालत भी बिगड़ती जा रही है. कई प्राइवेट सेक्टर में लोगों की नौकरियां जा रही हैं, तो वहीं मजदूर किसान भी परेशान हैं.

लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों और दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों और पर्यटकों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. केंद्र सरकार ने कुछ शर्तों के साथ राज्यों को लोगों की वापसी को लेकर इजाजत दे दी है. लेकिन अब तक केंद्र के आदेश का हवाला दे रहे राज्यों के पाले में गेंद आ चुकी है. जिसके बाद राज्यों की जिम्मेदारी है कि वो अपने प्रवासी मजदूरों और छात्रों को वापस लाते हैं या फिर नहीं. लेकिन अगर राज्य ये फैसला लेते हैं तो कितने लोगों की घर वापसी होगी.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन जारी रखें या नहीं? 1918 के अमेरिका और 2020 के चीन से सबक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×