ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस पर सरकार सतर्क-इटली,ईरान,जापान,द कोरिया का वीजा रद्द

कोरोनावायरस के खतरे को लेकर सरकार बेहद सतर्क नजर आ रही है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस के खतरे को लेकर सरकार बेहद सतर्क नजर आ रही है. अब इटली,ईरान,जापान,द कोरिया जैसे देशों का वीजा रद्द कर दिया गया है. मतलब कि इन देशों में रह रहे लोग भारत नहीं आ सकेंगे. इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि कोरोना वायरस पर की गई तैयारियों की समीक्षा की जा चुकी है.

कोरोना वायरस पर की गई तैयारियों की समीक्षा की जा चुकी है.मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं. भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर तुरंत चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

प्रधानमंत्री ने लिखा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, हम सबको मिलकर काम करने की जरूरत है.

कोरोनावायरस और इससे जुड़ी हर वो बात जो जानना बेहद जरूरी है

इससे पहले 2 मार्च को देश में कोरोनावायरस के दो नए मामले सामने आए. हेल्थ मिनिस्ट्री ने दिल्ली और तेलंगाना में नए कोरोनावायरस (COVID-19) बीमारी के एक-एक पॉजिटिव मामले की जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया है कि कोरोनावायरस का जो एक केस दिल्ली में और एक तेलंगाना में मिला है, उन्होंने इटली और दुबई की यात्रा की है. दोनों ही मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है और उन पर नजर रखी जा रही है. अब तक भारत में कोरोना वायरस के 5 पॉजिटिव मामले आए हैं.

कोरोनावायरस के लक्षण

COVID-19 के सामान्य लक्षण बुखार, थकान और सूखी खांसी है. कुछ मरीजों में दर्द, नाक बंद होना, नाक बहना, गला खराब और डायरिया भी देखा जा सकता है. ये लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं और धीरे-धीरे शुरू होते हैं. कुछ लोग इससे संक्रमित होते हैं और लक्षण नहीं दिखते है और बीमार भी महसूस नहीं करते.

करीब 80% मरीज बिना किसी खास इलाज के ठीक हो जाते हैं. COVID-19 से संक्रमित होने वाले 6 में से 1 मरीज गंभीर रूप से बीमार होते हैं और सांस लेने में तकलीफ होती है. बूढ़े लोगों और हाई ब्लड प्रेशर, दिल की दिक्कतें और डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा खतरा होता है. इस बीमारी से करीब 2% लोग मारे गए हैं. जिस किसी को बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही हो, उन्हें डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

बचाव के उपाय

  • अपने हाथों को नियमित रूप से और साफ धोते रहे. अल्कोहल बेस्ड हैंड रब का इस्तेमाल करें.
  • खांसी और जुकाम जिन लोगों से हुआ है, उनसे करीब एक मीटर की दूरी रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि जब कोई खांसता या छिंकता है तो उसके मुंह और नाक से छोटे-छोटे ड्रॉपलेट निकलते हैं, जिसमें वायरस हो सकता है.
  • आंख, नाक और मुंह को स्पर्श करने से बचें
  • ये सुनिश्चित करें कि आप और आपके आसपास के लोग, अच्छी रेस्पिरेटरी हाइजिन का पालन करें. मतलब कि खांसी या छींक के वक्त मुंह पर हाथ लगा लें. टिश्यू का इस्तेमाल करें.
  • अगर आप बीमार महसूस कर रहे हैं तो घर में रहें. अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई है, तो मेडिकल हेल्प लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×