पूरी दुनिया और देश में कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा है. इसी को देखते हुए गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है. कोरोनावायरस को देखते हुए एहतियात के तौर पर गृहमंत्रालय ने करतारपुर साहिब की यात्रा 16 मार्च, 2020 से अगले आदेश तक के लिए रोकने का फैसला किया साथ ही गृहमंत्रालय ने रजिस्ट्रेशन पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी है.
पिछले साल 9 नवंबर को करतारपुर साहिब कॉरीडोर का उद्घाटन किया गया था.
बता दें कि कोरोनावायरस की वजह से देश के तमाम बड़े शहरों में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. साथ ही कोरोनावायरस को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाजेशन ने महामारी घोषित कर दिया है. दुनियाभर में अबतक 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 नवंबर को करतारपुर गलियारे का उद्घाटन किया था और 500 भारतीय श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना किया ता.
यह गलियारा पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को पंजाब के इस जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ता है. गुरुद्वारा दरबार साहिब में ही सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष गुजारे थे.
इस गलियारे से भारतीय सिख यात्री बिना वीजा के सिर्फ परमिट लेकर करतारपुर साहिब जा सकते हैं.
कोरोनावायरस का कोहराम
दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 150,000 से अधिक हो गई. इटली में शनिवार को कोरोनावायरस पॉजिटिव के 3,497 नए मामले दर्ज किये गये, जिससे वैश्विक आंकड़ा 151,797 पहुंच गया. इस संक्रमण से अब तक 137 देशों में 5,764 मौतें हुई हैं. भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म मामले बढ़कर 93 हो गए हैं. साथ ही भारत में अबतक दो लोगों की मौत भी हो चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)