ADVERTISEMENTREMOVE AD

करतारपुर यात्रा पर कोरोना का असर,16 मार्च से अगले आदेश तक बंद

कोरोनावायरस को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाजेशन ने महामारी घोषित कर दिया है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूरी दुनिया और देश में कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा है. इसी को देखते हुए गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है. कोरोनावायरस को देखते हुए एहतियात के तौर पर गृहमंत्रालय ने करतारपुर साहिब की यात्रा 16 मार्च, 2020 से अगले आदेश तक के लिए रोकने का फैसला किया साथ ही गृहमंत्रालय ने रजिस्ट्रेशन पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले साल 9 नवंबर को करतारपुर साहिब कॉरीडोर का उद्घाटन किया गया था.

बता दें कि कोरोनावायरस की वजह से देश के तमाम बड़े शहरों में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. साथ ही कोरोनावायरस को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाजेशन ने महामारी घोषित कर दिया है. दुनियाभर में अबतक 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 नवंबर को करतारपुर गलियारे का उद्घाटन किया था और 500 भारतीय श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना किया ता.

यह गलियारा पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को पंजाब के इस जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ता है. गुरुद्वारा दरबार साहिब में ही सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष गुजारे थे.

इस गलियारे से भारतीय सिख यात्री बिना वीजा के सिर्फ परमिट लेकर करतारपुर साहिब जा सकते हैं.

कोरोनावायरस का कोहराम

दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 150,000 से अधिक हो गई. इटली में शनिवार को कोरोनावायरस पॉजिटिव के 3,497 नए मामले दर्ज किये गये, जिससे वैश्विक आंकड़ा 151,797 पहुंच गया. इस संक्रमण से अब तक 137 देशों में 5,764 मौतें हुई हैं. भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म मामले बढ़कर 93 हो गए हैं. साथ ही भारत में अबतक दो लोगों की मौत भी हो चुकी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×